Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, January 2, 2023

सप्तम अग्र अलंकरण समारोह एवं 15th प्रांतीय अधिवेशन में सम्मानित होंगे छत्तीसगढ़ की अट्ठारह सम्मानित प्रतिभाएं...



सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल करेंगे 7 जनवरी 23 को कोरबा में सम्मानित


राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सियाराम अग्रवाल सहित छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल होंगे विशिष्ट अतिथि


डॉ चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में 8 जनवरी को संपन्न होगा 15 वां प्रांतीय अधिवेशन,अग्र कुल दर्शन पत्रिका का होगा विमोचन


महिलाओं एवं युवाओं का सत्र रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे प्रथम दिन के मुख्य आकर्षण



छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन डॉ अशोक अग्रवाल बताया कि, अग्र अलंकरण की मुख्य संयोजिका डॉक्टर अनीता अग्रवाल, सह संयोजक पंकज अग्रवाल, एवं डॉ निर्मल अग्रवाल की टीम ने पिछले 2 माह से अधिक परिश्रम कर समाज के अट्ठारह विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों को विभिन्न क्षेत्रों के लिए जूरी के माध्यम से चयनित कर उनके नतीजे आज डिक्लेअर किए हैं ।

इनको 7 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल सूची अनुसुइया उइके के कर कमलों के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । पुरस्कार स्वरूप ₹11000 नगद एवं अग्र उपाधि से सम्मानित किया जाएगा


पूरे प्रदेश से 500 से अधिक प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच रहे हैं अग्रिम पंजीयन अत्यधिक सफलता के साथ पूर्ण हो चुका है समाज बंधु 8 जनवरी को अधिवेशन के माध्यम से राजनैतिक सामाजिक क्षेत्रों के महत्वपूर्ण निर्णयों में अपनी भागीदारी निभाएंगे साथ 7 जनवरी को महिला- युवा सत्र के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न होंगे।


छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल एवं महामंत्री मनोज अग्रवाल ने इस वर्ष के नतीजे जारी करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष दिए जाने वाले इन पुरस्कारों से अगर जनों में अत्यंत उत्साह का वातावरण है उन्होंने समस्त विजेताओं को बधाइयां प्रेषित की हैं और कहा कि अपने पूर्वजों की स्मृति में दिया जाने वाला यह पुरस्कार समाज का अद्भुत प्रयास है।


(1) स्वर्गीय श्रीमती अंगूरीदेवी श्री मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रदीप पुरस्कार प्रायोजक स्वर्गीय श्री मूलचंद परिवार राजनांदगांव  द्वारा  उच्च शिक्षा या समकक्ष के क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट 

अपूर्व अग्रवाल बिलासपुर सुपुत्र डॉ गजेंद्र कुमार अग्रवाल को  मास्टर्स इन आर्किटेक्चर में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर।



(2) स्वर्गीय श्रीमती चंदा देवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल स्मृति अग्र गौरव पुरस्कार प्रायोजक श्री सियाराम अग्रवाल हनुमान परिवार रायपुर द्वारा प्रदत  IAS/IPS/IFS/ IES के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ईशु अग्रवाल धमतरी IPS सुपुत्र श्री विजय अग्रवाल को  यूपीएससी परीक्षा में 81 स्थान प्राप्त करने पर।


(3) स्वर्गीय श्रीमती रामबाई जमुना दास अग्रवाल स्मृति अग्र भूषण पुरस्कार  प्रायोजक श्री मूलचंद अग्रवाल बिल्हा द्वारा  प्रदत्त समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि पर डॉ दुलीचंद अग्रवाल दुर्ग


(4) स्वर्गीय श्रीमती राधा देवी बालकिशन दास स्मृति अग्र श्रेष्ठ पुरस्कार  प्रायोजक श्री महेंद्र सक्सेरिया द्वारा प्रदत्त खेल कूद के क्षेत्र में प्रांतीय या राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए  धान्या गर्ग पेंड्रा सुपुत्री श्री मनीष गर्ग को  रोलर स्केटिंग में राज्य स्तर पर 3 स्वर्ण पदक और सेकंड राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा।



(5) स्वर्गीय श्री रामस्वरूप निरंजनल अग्रवाल स्मृति अग्र दानी पुरस्कार प्रायोजक श्री चतुर्भुज अग्रवाल रायपुर द्वारा प्रदत्त अस्पताल धर्मशाला  इत्यादि के निर्माण पूरा करने पर संजय अग्रवाल रायगढ़ सुपुत्र श्री नन्द किशोर अग्रवाल।


(6)  स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी किशन लाल मोदी स्मृति

अग्र वीर पुरस्कार प्रायोजक श्री अशोक मोदी कोरबा द्वारा वीरता के क्षेत्र में श्री संजय मोदी कोरबा सुपुत्र स्वर्गीय श्री किशन लाल मोदी।



(7) स्वर्गीय श्रीमती छीमा देवी मनोहर लाल अग्रवाल स्मृति

अग्र ज्योति पुरस्कार प्रायोजक श्री नेतराम अग्रवाल भिलाई द्वारा प्रदत्त महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर श्रीमती शोभा केडिया कोरबा और श्रीमती सपना सराफ बिलासपुर को संयुक्त रूप से।


(8) स्वर्गीय श्रीमती रामदेई शीश राम अग्रवाल स्मृति अग्र शिरोमणि पुरुस्कार प्रायोजक श्री सुनील रामदास  अग्रवाल रायगढ़ द्वारा प्रदत्त समाज सेवा के क्षेत्र में जीवन पर्यंत सेवाओं के लिए  श्री दिन दयाल गोयल रायपुर ।


(9) स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई मूलचंद अग्रवाल स्मृति अग्रश्री पुरुस्कार प्रायोजक डॉक्टर निर्मल अग्रवाल रायपुर द्वारा प्रदत्त CGPSc परीक्षा में चयन पर प्रांजल अग्रवाल अंबिकापुर को  CgPsc  मुख्य नगर पालिका अधिकारी परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर।


(10) स्वर्गीय श्री हरीश चंद्र अग्रवाल स्मृति अग्र धनवंतरी पुरुस्कार प्रायोजक श्री रमेश अग्रवाल सरायपाली द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओ के डॉक्टर निर्मेष अग्रवाल सिंघानिया रायपुर सुपुत्र डॉ सत्यनारायण अग्रवाल और श्री सत्यनारायण मित्तल रायपुर  को संयुक्त रूप से।


(11) स्वर्गीय श्री राजकुमार अग्रवाल स्मृति अग्र पुंज पुरुस्कार प्रायोजक श्री मनोज अग्रवाल कुरूद द्वारा बारहवीं की प्रवीण सूची में सर्वश्रेष्ठ  वंशिका अग्रवाल चांपा सुपुत्री श्री गोविंद प्रसाद अग्रवाल को  बारहवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98.8% अर्जित करने पर।


(12) स्वर्गीय श्रीमती भंति देवी अमर सिंह स्मृति अग्र मित्र पुरस्कार प्रायोजक श्री विष्णु गोयल रायपुर द्वारा प्रदत्त पर्यावरण एवं  स्वच्छता   के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर डॉ अमर अग्रवाल रायपुर


(13) स्वर्गीय श्री गीत गोविंद स्मृति अग्र प्रखर पुरस्कार प्रायोजक श्री सुरेश केजरीवाल रायपुर द्वारा प्रदत्त प्रतियोगी परीक्षा में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन पर  प्रत्युष अग्रवाल कोरबा सुपुत्र श्री सूर्य प्रकाश अग्रवाल को  आईआईटी की परीक्षा में 523 स्थान प्राप्त करने पर।


(14) स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी राधेश्याम अग्रवाल स्मृति  अग्र उद्यमी पुरुस्कार प्रायोजक श्री अग्रसेन होम एप्लायंस रायपुर द्वारा प्रदत्त उद्योग एवम व्यापार के क्षेत्र में परचम लहराने पर श्री सुशील अग्रवाल रायगढ़ सुपुत्र स्वर्गीय श्री रामदास जी अग्रवाल।



(15) स्वर्गीय श्रीमती सुंदर देवी कृष्णलाल अग्रवाल स्मृति अग्र विषरद पुरुस्कार प्रायोजक श्री अशोक अग्रवाल IAFS रायपुर द्वारा प्रदत्त कला के क्षेत्र में निष्ठा अग्रवाल कोरबा सुपुत्री श्री अमित अग्रवाल को  नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त करने और अंतर्राष्ट्रीय के लिए चयनित।


(16) स्वर्गीय श्री संतोष अग्रवाल पूर्व महापौर स्मृति अग्र रत्न पुरुस्कार प्रायोजक श्री अरूण सिंघानिया रायपुर द्वारा प्रदत्त राजनीति के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता अर्जित करने पर माननीय बृजमोहन अग्रवाल रायपुर को  प्रदत्त।


(17) स्वर्गीय श्री नंदराम शंकर लाल स्मृति अग्र विभूति पुरस्कार प्रायोजक श्री विनोद अग्रवाल चंपा द्वारा प्रदत्त  सर्वश्रेष्ठ सामाजिक पत्रिका प्रकाशन, निर्भीक  या खोजी पत्रकारिता के लिए श्री कृष्ण कन्हैया  गोयल सक्ती सुपुत्र स्वर्गीय श्री गोविंद राम गोयल संपादक पायोनियर।



(18) स्वर्गीय श्री हरी शंकर अग्रवाल स्मृति अग्र संस्था पुरुस्कार प्रायोजक श्री वीरेन्द्र अग्रवाल डोंगरगढ़ द्वारा अग्र संस्था को परचम लहराने पर अग्रोहधाम चेरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़

🙏


डॉ अशोक अग्रवाल 

प्रांतीय चेयरमैन

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad