शिक्षा विमर्श हेतु जनसंवाद समाज संंपर्क पखवाड़ा प्रारंंभ
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर.....विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ प्रान्त द्वारा अपने सभी 1111 विद्यालयों मे भारतीय संस्कृति, के संरक्षण एवं संवर्धन,परिवार प्रबोधन,स्वदेशी, एवं स्वच्छता का आग्रह, एवं समाज मे नागरिक कर्तव्य का भाव जगाने के उद्देश्य से 01 जनवरी से 15 जनवरी तक शिक्षा विमर्श हेतु जनसंवाद अभियान चलाया जा रहा है विद्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने बताया की इस अभियान की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर द्वारा राधामाधव धाम के मंडलेश्वर दिव्यकांतदास जी महराज के आशीर्वाद से प्रारंंभ हुआ। इसके पश्चात कबीर कुटी के प्रमुख संत हनुमान दासजी, सिख समाज के टेकपाल पाहुजा,सहित समाज के प्रबुद्ध वर्गो से संपर्क करके सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा व्यवस्था, समाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न आयोजन के माध्यम समाज मे जनजागरूकता,विद्यालय की वंदना ,भोजनमंत्र गायत्रीमंत्र कल्याण मंत्र आदि के बारे मे शिक्षा विमर्श हेतु जनसंवाद एवं जनसंपर्क अभियान की जानकारी दी गई इस अभियान के लिए विद्यालय द्वारा 5 दलो का गठन किया है,जिसमे विद्यालय संचालन समिति के पदाधिकारी, पूर्व छात्र,पूर्व आचार्य, समाज के प्रतिष्ठित लोगो को शामिल किया गया है जो नगर एवंं आसपास के गांवो मे 01 जनवरी से 15 जनवरी तक जनसंपर्क कर अपनी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाएंगे। आज के संपर्क अभियान मे समिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती माधवी कश्यप,अतुल श्रीवास्तव,श्रीमती वत्सला श्रीवास्तव, श्रीमती तृप्ति बघेल,कीर्ति कहरा,श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, दिपेश जलकारे,माधुरी बैसवाड़े दुर्गा प्रसाद जलकारे,श्रीमती सीता पोर्ते तुषार गुप्ता,चैतमान पोर्ते, राजेश्वरी कश्यप,सहित विद्यालय के आचार्य बहन जी एवं समाज के प्रबुद्ध वर्गो का विशेष सहयोग रहा।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.