सेम्हरबांधा में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
अम्बागढ़ चौकी
विकाशखण्ड अम्बागढ़ चौकी के ग्राम सेम्हरबांधा में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन न्यू आदर्श क्रिकेट क्लब सेम्हरबांधा के द्वारा आयोजित किया गया था,उक्त क्रिकेट स्मम्पन में मुख्य अतिथि के रूप सत्यम बाजपेयी भाजयूमो मीडिया प्रभारी मंडल अम्बागढ़ चौकी,अध्यक्षता शंकर मानिकपुरी,विशेष अतिथि श्यामनाथ सिन्हा भाजपा नेता,यश घीया,दुलारी सिन्हा उपस्थित रहे।
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में बेलरगोंदी की टीम प्रथम रही एवं सेमहरबाँधा की टीम द्वितीय तथा हाडिटोला की टीम को तृतीय पुरस्कार मिला,उक्त समापन समारोह में आयोजक समिति के सदस्य ओम शरण सिन्हा शोसल मीडिया प्रभारी भाजयूमो मंडल अम्बागढ़ चौकी,सोनिया सिन्हा, फूलबाई सिन्हा, दिलेश्वरी सिन्हा, मोहित यादव,राकेश,डेविड,यशवंत,जय साहू,नरसिंग सिन्हा, योगेश,छोटु, दीना शंकर,हरीश सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज चौकी से शंशाक विश्व कर्मा की रिपोर्ट...
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.