तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा का त्रिवाषिक आम चुनाव सम्पन्न हुआ
.जिसमे तीन प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए थे.युवराज साहू, गोविन्द साहू, राधेश्याम साहू थे.जिसमे युवराज साहू को 18 मत गोविन्द साहू को 14 मत राधे श्याम को 13 मत प्राप्त हुआ.जिसमे युवराज साहू अध्यक्ष निर्वाचित हुआ है.
उपाध्यक्ष पद (पुरुष) के लिए दो प्रत्याशी रेखू राम साहू एवं रामेश्वर साहू थे.जिसमे रेखू राम साहू को 29 मत एवं रामेश्वर साहू को
16 मत मिला.रेखू राम साहू उपाध्यक्ष निर्वाचित हुआ.उपाध्यक्ष(महिला) के तीन प्रत्याशी थे ।
संगीता साहू को 18 मत, अंजू साहू को 14 मत, वीणा साहू को 13 मत मिला.संगीता साहू विजयी हुई। जिला साहू संघ से आए निर्वाचन अधिकारी एवम परिवेकछक विजय सिंह साहू, लिकेश्वर साहू, श्रीमती पंच कुमारी साहू, श्रीमती द्रोपती साहू की उपस्तिथि में चुनाव संपन्न हुआ।और दो डेलीगेट्स सदस्य निर्वाचित हुए श्रीमती राधा साहू ,घनाराम साहू। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को तहसील साहू संघ के अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू ने बधाई और शुभकामनाएं दी
सी एन आई न्यूज दल्ली राजहरा से हर्ष रामटेके की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.