सांगिनकछार में रामायण सम्मेलन कार्यक्रम का समापन
डोंगरगांव - क्षेत्र के ग्राम संगीन कछार में दो दिवसीय रामायण सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें 12 मंडलियों ने भाग लिया यहां कार्यक्रम 2 दिनों तक चला अयोध्या धाम का लग रहा था ग्राम सांगिनकछार जिसमें ग्राम के एवं आसपास के लोगों ने पधार कर रामायण का रसपान किया यहां कार्यक्रम 13 साल हो रहा है समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम के खेमू वर्मा, जितेन्द्र सिन्हा, गजेंद्र वर्मा ,पोरोषतम यादव, गणेश्वर सिन्हा ,चंदकांत वर्मा , भुवन वर्मा , जितेन्द्र यादव,सेवा साहू,फागू साहू , तिहारु सिन्हा, बिरेंद्र कंवर, परमेश्वर कंवर,मुरारी साहू,एवं समिति के अध्यक्ष बंसी लाल वर्मा उपाध्यक्ष उमाशंकर सेन, संचालक तुलेश वर्मा ,उमेश पटेल, भुनेश्वर वर्मा ,सागर वर्मा ,एवं सभी सदस्य मौजूद थे यहां जानकारी मिडिया प्रभारी जितेन्द्र सिन्हा ने दिया है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.