शासकीय आयुर्वेद औषधालय गैंदाटोला के नवीन भवन निर्माण हेतु किया गया भूमिपूजन।
जिला आयुर्वेद अधिकारी, राजनांदगांव, डॉ. आर के शर्मा एवम स्थानीय आयुर्वेद चिकित्सक के तीन- चार वर्षो के प्रयास से 70 साल पुराने शासकीय आयुर्वेद औषधालय गैंदाटोला के नवीन भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद निर्माण एजेंसी सी जी एम एस सी के उप यंत्री द्वारा ले आउट तैयार किए जाने के उपरांत आज दिनांक 19 जनवरी 2023 को पुराने औषधालय भवन के बगल में औषधालय के शेष जमीन पर नवीन औषधालय निर्माण हेतु औषधालय परिवार द्वारा ग्राम गैंदाटोला के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में जनकल्याण एवम आरोग्य का संकल्प लेते हुए ओपचारिक भूमिपूजन किया गया।
इस भूमिपूजन के अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री मिथलेश दुबे, श्री मनीष त्रिपाठी, श्री विजय अग्रवाल, श्री केशव धर्मगुडे, एवम ग्राम के अन्य नागरिक एवम औषधालय के चिकित्सक डॉ तपेश्वर सिंह, एवम औषधालय के कर्मचारी श्रीमती सुमन कटझरे, श्री तोमन लाल ठाकुर, श्री टहलु राम साहू, उपस्थित रहे।
1952 का बना है पुराना भवन।
20 से 25 ग्राम की जनता लेती है आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ।
वर्तमान में माह के प्रत्येक गुरुवार को वरिष्ठ नागरिकों हेतु विशेष ओ पी डी , सियान यतन क्लिनिक का किया जाता है आयोजन।
आयुष हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर के रूप में मिल चुकी है स्वीकृति।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.