पिथौरा- शासकीय प्राथमिक शाला कोल्दा की सक्रिय व नवाचारी प्रधानपठिका श्रीमती क्रांति पाल मंडल को 20 जनवरी को महासमुंद विधायक एवं संसदीय सचिव तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस चन्द्रसेन के हाथों ज्ञानदूत पुरस्कार मेमोन्टो,नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह शिक्षा विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन नवकिरण अकादमी महासमुंद में किया गया था। पुरस्कार समारोह विधायक आदरणीय विनोद चंद्राकार जी संसदीय सचिव छ.ग.शासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी एस.चंद्रसेन,श्रीमती रश्मि चंद्राकर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष,श्रीमती राशि महिलांग अध्यक्ष नगर पालिका महासमुंद,हिमांशु भारती एवं नन्द कुमार सिन्हा सहायक संचालक के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।जिसमें श्रीमती क्रांति पाल मंडल प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला कोल्दा विकासखंड पिथौरा को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया । प्रधानपठिका श्रीमती क्रांति पाल मण्डल को यह पुरस्कार मिलने पर कई शिक्षकों व पालकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी गई। जिसमें बीईओ के के ठाकुर,बीआरसीसी अतुल प्रधान,प्रधानपाठक छबिराम पटेल,लेखराम साहू,संतोष साहू,नरेश नायक,उत्तम साहू,कौतुक पटेल,विजयकुमार अनंत,विद्यानंद पटेल,डोलामणि साहू प्रमुख हैं।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.