Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, January 2, 2023

विशेष रूचि लेकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करें - बिलासपुर आईजी

 विशेष रूचि लेकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करें - बिलासपुर आईजी



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


बिलासपुर - पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर बद्री नारायण मीणा द्वारा रेंज कार्यालय बिलासपुर में रेंज अंतर्गत जिलों के पुलिस अधीक्षकों की वर्ष 2022 में घटित अपराधों व कानून-व्यवस्था के संबंध में वर्चुअल समीक्षा बैठक ली गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बैठक के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षकों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये टीम वर्क के रूप में अच्छा कार्य प्रदर्शित करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों की अपराध एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुये विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिलों में विगत वर्षों के लंबित सभी प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा इन प्रकरणों की समीक्षा की जाकर समयबद्ध निराकरण करने निर्देशित किया गया।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संपत्ति संबंधित अपराधों में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी पर विशेष ज़ोर दिया गया। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के समयबद्ध निराकरण एवं गुम बच्चों की पतासाजी के हरसंभव प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अधिक-से-अधिक जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विजिबल पुलिसिंग करने पर जोर देते हुये कहा कि शाम के समय शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग व बाईक पेट्रोलिंग बढ़ाई जाये तथा प्रत्येक वार्ड में तैनात बीट प्रभारी और थाना प्रभारी द्वारा वार्ड-वार्ड जाकर अपराधों से जागरूक रहने व अपराधों की तत्काल सूचना पुलिस को दिये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जाये। आदतन गुण्डा-बदमाशों व आदतन बदमाशों की नियमित रूप से चेकिंग किये जाने निर्देशित किया गया। रेंज स्तरीय अपराधों की समीक्षा के दौरान जिला मुंगेली में अपराधों के नियंत्रण व अन्य कार्यवाही में अच्छे प्रदर्शन के लिये पुलिस अधीक्षक जिला मुंगेली एवं उनकी टीम को बधाई दी गई तथा अन्य जिलों को भी और बेहतर प्रदर्शन किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही सभी को थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों का अनुशासन एवं टर्नआउट उत्तम दर्जे का रखा जाना सुनिश्चित कराये जाने निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में उमनि. व वरि.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर , पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना , पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह , पुलिस अधीक्षक मुंगेली चंद्रमोहन सिंह , पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही उदय किरण , पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़  राजेश कुकरेजा , पुलिस अधीक्षक सक्ती एम०आर० आहिरे , पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा विजय अग्रवाल सहित रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad