युवा मोर्चा ने किया मितानिनों बहनों का सम्मा
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर....भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा मितानिन बहनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 100 मितानिनों को सम्मानित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी ने कहा कि मितानिन बहनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है।इसके पश्चात मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव में कहा कि आज मितानिन बहनें गांव में कई तरह के कार्य कर रहे है जैसे- जचकी, टीकाकरण, बच्चों का वजन करना, आहार की जानकारी देना, इसके अतिरिक्त मलेरिया, दस्त, निमोनिया, टीवी, कुष्ठ, पीलिया, कुपोषण, कृमि, गर्भवती पंजीयन,महिलाओं की खास समस्याएं, मानसिक स्वास्थ्य, बी.पी., शुगर आदि कई प्रकार गांव की गंभीर बीमारियों के लिए मितानिन बहने सेवा कर रही है
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष घनश्याम रात्रे नपा उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, मंडल महामंत्री रोहिणी बैसवाड़े, अजय महावर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दुर्गा कश्यप ,सांसद प्रतिनिधि रविंद्र दुबे, सुधाकर तम्बोली, पार्षद हाकिम मोहम्मद, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कश्यप, दिपेश जलकारे, हर्ष पटेल ,ज्वाला कौशिक,हरि शंकर यादव मनोज कश्यप,द्वारिका पटेल, राजू मानिकपुरी, पवन यादव,कुनाल सार्थी,प्रेमलता तम्बोली , सविता धीवर, सावित्री रात्रि सुरेखा कश्यप सरिता कमलसेन, उषा चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.