जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा कार्य का किया निरीक्षण , कार्य मे लापरवाही बरतने वाले मेंट को हटाने के दिए निर्देश , वही सचिव रोजगार सहायक व तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया
गुण्डरदेही -बालोद जिला पंचायत सीईओ रेणुका श्रीवास्तव द्वारा बुधवार को गुण्डरदेही व डौंडीलोहारा विकासखंड में चल रहे हैं मनरेगा अंतर्गत विभिन्न कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिला पंचायत सीईओ द्वारा कार्यरत श्रमिकों से भी चर्चा करते हुए गोदी की सही गहराई खोदने एवं समय पर मजदूरी भुगतान प्राप्त होने के संबंध में जानकारी ली गई एवं कार्यस्थल पर दिए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत गुण्डरदेही के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डुंडेरा में चल रहे हैं
समुदाय के लिए बंजर भूमि का विकास ( पुराना तालाब ) के पास कार्य का अवलोकन किया गया एवं दस्तावेजों की जांच की गई जांच के दौरान में मेंट माप पंजी अपूर्ण पाई गई एवं श्रमिकों का जॉब कार्ड भी अधुरा होने से नाराजगी व्यक्त की गई कार्य में इस प्रकार की अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के कारण कार्य में संलग्न समस्त मेंटो को मेंट पैनल से हटाने के निर्देश दिए गए एवं सचिव रोजगार सहायक एवं तकनीकी सहायक को नियमित देखरेख नहीं करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भालूकोन्हा मे नया तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान भी मेंट माप पंजी संधारित नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त किया एवं सचिव रोजगार सहायक तकनीकी सहायक को नियमित देखरेख नही करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ग्राम मनकी (क) में चल रहे नवीन तालाब निर्माण कार्य में सही जगह पर इनलेट व आउटलेट निर्माण कार्य करने तथा सही गोदी माप के अनुसार कार्य करने तथा मेंट पंजी संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया ग्राम शिकारी टोला में निजी कुंआ निर्माण कार्य को सावधानी के साथ तथा अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए निरीक्षण के दौरान ओम प्रकाश साहू सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा रूपेश कुमार पांडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी डौंडीलोहारा डीएल धुव्र अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डौंडीलोहारा उपस्थित थे
*CNI News गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट*



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.