*सामुदायिक पुलिसिंग : अति नक्सल प्रभावित ग्राम पटवा के कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शामिल हुवे बैहर विधायक श्री उइके व कबीरधाम एसपी डॉ. सिंह*
बैहर विधायक ऊईके ने - कबीरधाम पुलिस एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक का प्रशंसा किये
कबड्डी प्रतियोगिता में बिलासपुर को हराकर ग्राम सरईसेत ने मारी बाजी
बैहर विधायक श्री उइके व पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरूस्कार, शील्ड मोमेंटो देकर किया सम्मानित
कवर्धा। कबीरधाम जिले सहित मध्यप्रदेश के बॉर्डर एरिया में जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन में जिले के सभी थानों, चौकी अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि पुलिस और जनता आपस में मिलकर क्षेत्र में फैले अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाकर जिले को अपराध मुक्त रख सकें। इसी तारतम्य में आज मध्यप्रदेश के गढ़ी थाना अंतर्गत अति नक्सल प्राभावित ग्राम पटवा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामवासियों के सहयोग से बॉर्डर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अति नक्सल प्राभावित ग्राम पटवा के कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बैहर विधायक श्री संजय उइके व कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह शामिल हुवे
*जब भी कोई कठिनाई या परेशानी होती है तो कबीरधाम पुलिस पूरा सहयोग करती- बैहर विधायक श्री उइके*
*बैहर विधायक श्री संजय उइके ने प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए कबीरधाम पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जब भी कोई कठिनाई या परेशानी होती है तो कबीरधाम, छत्तीसगढ़ पुलिस पूरा सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि यह समन्वय और सद्भाव हमेशा बना रहेगा।* उन्हें शासन प्रशासन की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.