Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, January 22, 2023

राजा महंत दिग्विजय दास वैष्णव की 65वीं पुण्यतिथि मनाई गई

 


राजनांदगांव 

 राजा महंत दिग्विजय दास वैष्णव की 65वीं पुण्यतिथि मनाई गई


राजनांदगांव के अंतिम नरेश स्वर्गीय राजा महंत दिग्विजय दास वैष्णव की 65वीं पुण्यतिथि छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा (युवा प्रकोष्ठ) एवं जीवनदान सेवा  संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया । 


उक्त आयोजन प्रतुल कुमार वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्री वैष्णव महासभा (युवा प्रकोष्ठ), जिला अध्यक्ष विवेक वैष्णव, जिला सचिव ढालेश वैष्णव, महेंद्र जंघेल- प्रदेश अध्यक्ष जीवनदान सेवा संस्था, भरत भूषण वैष्णव- प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरीश भानुशाली- प्रदेश महासचिव के सामुहिक नेतृत्व में दिग्विजय महाविद्यालय परिसर में  सम्पन्न हुआ । 

महापौर हेमा देशमुख, पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसुदन यादव, जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, समाजसेवी दुष्यंत दास एवं दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य के. एल. टांडेकर के आतिथ्य में उपस्थित जन समूह ने राजा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके अद्वितीय कार्यों को स्मरण किया ।


इस अवसर पर राजा साहब के सम्मान में नगर के 25 युवाओं ने रक्तदान किया ।


उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आयुष वैष्णव , जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साकेत वैष्णव (गिन्नी) , जिलाध्यक्ष संतोष वैष्णव, जिला सचिव संदीप वैष्णव, मण्डलेश्वर अनूप दास वैष्णव, शिव वैष्णव , चंद्रशेखर वैष्णव ,भारत भूषण वैष्णव , वैभव वैष्णव, अभिषेक वैष्णव , सागर वैष्णव , प्रशांत वैष्णव , सौरभ वैष्णव, मनोज वैष्णव , दीपक वैष्णव , उत्तर मंडल महामंत्री भाजयुमो आदित्य पराते , जिला मंत्री भाजयुमो शिवम यादव , चिंटू सोनकर , रविन्द्र सोनकातर , मेहुल जाटव , पार्षद ऋषि शास्त्री , पार्षद शरद पटेल , गजेंद्र बक्शी , राहुल बलदेव मिश्रा , अंशुल कसार ,

हरीश भानूशाली , राजासिंग, साकेत वैष्णव, अमित चौहान, कमल साहू , डोमेश्वर साहू, सौरभ वैष्णव, शेखर साहू, सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे



सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad