पलारी के टीपावन से पंद्रह लोगों ने लिया शिवसेना का सदस्यता
बलौदा बाजार। पलारी ब्लाक के ग्राम टीपावन में पंद्रह युवकों ने थामा शिवसेना का हाथ सभी को जिला महासचिव कृष्णा यादव , ब्लाक अध्यक्ष डॉ एवन टंडन ने शिवसेना का केसरिया गमछा पहनाकर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए कृष्णा यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में शिवसेना प्रमुख धनंजय परिहार जी के नेतृत्व में पिछले 38 वर्षो से राज्य निर्माण से लेकर गरीब मजदूर पिछड़ों के लिए आवाज उठा रहे हैं। आगामी समय में हमे हर गांव में संगठन विस्तार कर विधानसभा चुनाव पर जोर देना है। जिससे लोगों के हितों की रक्षा शिवसेना पार्टी के चुने हुए जनप्रतिनिधि अच्छे से करेंगे। उक्त अवसर पर ब्लाक सचिव टिकेश्वर कोसले , उपाध्यक्ष शंकर मनहरे , दिनेश घृतलहरे , टीपावन ग्राम अध्यक्ष नंदलाल टंडन , उपाध्यक्ष राजा मनहरे , सचिव योगेश कुर्रे , चंदन कोशले, शत्रुहन टंडन, भरत टंडन , नोखु कुर्रे , रविशंकर मारकंडेय , टेकराम सतपथी , जगत मारकंडेय , पीताम्बर ढीढी़ , अश्वनी घृतलहरे , पुनाराम , भानुप्रताप, हुसेन बंजारे , विश्राम जांगड़े , घनश्याम , राजेश आदि शिवसैनिक उपस्थित थे।
निलेश मानिकपुरी
शिवसेना जिला मिडिया प्रभारी बलौदा बाजार
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.