मध्य प्रदेश जिला सिवनी के बरघाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत आमागढ़ में हुई राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत की बैठक
सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी/ बरघाट वर्ष के अंतिम दिनों में दिनांक 31, 12 ,2022 दिन शनिवार दोपहर लगभग 12:00 बजे से मध्य प्रदेश जिला सिवनी के ब्लॉक बरघाट ग्राम पंचायत आमागढ में राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी संरक्षक मध्य प्रदेश डॉ मनोज कुमार बात्री [ साहू ] के निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत भवन में संपन्न हुई । जिसमें सिवनी जिले के संपूर्ण पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए। जिसमें गरीब हितकर, उत्पीड़न, अधिकारो से संबंधित, ,सूचना के अधिकार 2005 पर सार्थक चर्चा की गई ।
राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून 2005 में पारदर्शिता को दृष्टिगत रखते हुए जो पंचायत दर्पण लोगों के हितार्थ पोर्टल लांच किया गया है वर्तमान में उसमे पंचायत समाबंधी कोई भी सूचना,जानकारी,आय - व्यय का लेखा जोखा ,मस्टररोल आदि पंचायत दर्पण से कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है ।जबकि जिले की पंचायतो मे निर्माण कार्यों से लेकर सभी कार्य निर्बाध रूप से जारी है ।पारदर्शिता भ्रष्टाचार की निगरानी आम आदमी से दूर हो गई है जो लोगो के अधिकार का हनन है ।इससे अन्याय भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगाया जा सकता । सरकार की पारदर्शिता नीति समझ के परे है ।रोजगार गारंटी भुगतान कार्यरत मजदूरों को विलंब के साथ हो रहे हैं जो उनके साथ अन्याय समझ के परे होते जा रहे हैं।
महिला अधिकार महिला हिंसा घरेलू हिंसा पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संस्था के द्वारा सभी की उपस्थिति में लोगो को प्रेषित करते हुए होने वाली महिला हिंसा,घरेलू हिंसा,कार्य स्थल पर हिंसा पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन , महिला एव बाल विकास विभाग अधिकारी जिला कलेक्टर महोदय को अति शीघ्र सूचित करने की सलाह दी गई । तथा इस विज्ञप्ति के तहत सभी अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि वह तुरंत ही शासन के कार्यों पर उचित जांच कर तुरंत ही कार्रवाई करने की संस्था अपील करती है ।
बाल अधिकार पर विशेष रूप से शिक्षा रत बच्चों ,स्कूली बच्चों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया है कि पीटीए पालक शिक्षा संघ को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी या जाना चाहिए कि वह माह में कम से कम तीन चार बार स्कूल जाकर पाठ्यक्रम शिक्षा के अतिरिक्त सामाजिक शिक्षा नैतिक शिक्षा में सुधार करने की सलाह संस्था के पदाधिकारी द्वारा दी गई।सुरक्षा के संबंध में भी सभी आम नागरिकों से एवं ग्रामीण लोगों से ग्रामीण के नव युवकों से स्वच्छता संबंध मैं ग्राम से ही शुरुआत करने हेतु नव युवको को आगे आकर स्वच्छता करने की समझाइश संस्था के पदाधिकारी द्वारा दी गई।
बैठक में ग्राम आमागढ़ से देवी प्रसाद सूर्यवंशी , पवन चौरसिया ,श्रीमती ममता कटरे के साथ-साथ ग्राम के अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।
इस बैठक में संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी संरक्षक मध्य प्रदेश डॉ मनोज कुमार,बात्री [ साहू ] मध्य प्रदेश प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य महेश चौरसिया ,मध्य प्रदेश सेक्रेटरी प्रवीण बघेल , जिला सिवनी प्रभारी सुनील कुमार राव , वरिष्ठ जिला कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र कुमार कटरे तथा वरिष्ठ समाज सेवक एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य आनंदी चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रभारी संरक्षक मध्य प्रदेश डॉ मनोज कुमार द्वारा आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीमान सांगेश भाटी एंव राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश जी गहलोत तथा मध्य प्रदेश अध्यक्ष नवनीत गुप्ता जिला बैतूल को भी ऑनलाइन सम्मिलित किया गया जिससे ग्राम आमागढ़ की आम जनता को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संस्था के उद्देश्यों गरीबों एवं असहाय व्यक्तियों के हितार्थ, महिलाओं की सुरक्षा सहित 2022 की विदाई देकर 2023 नए साल की शुभकामनाएं दी गई ।
राष्ट्रीय महामंत्री एवं मध्य प्रदेश प्रभारी संरक्षक द्वारा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत गुप्ता जिला बैतूल से भी ऑनलाइन बाल अधिकारों पर विशेष रूप से चर्चा की गई जोकि नवनीत गुप्ता जी द्वारा उचित मार्गदर्शन लोगों को दिया गया । 2022 की विदाई देकर 2023 दिन रविवार नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हमारी संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा 2022 की सभी ग्राम वासियों सहित संपूर्ण भारत वर्ष के देशवासियों को विदाई देकर अग्रिम 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.