लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय का हुआ शुभारंभ
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ के अठारह जिलों में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम एलइडीसीएस के कार्यालय का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश / मुख्य संरक्षक महोदय न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के द्वारा माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर में चीफ लीगल एड डिफेंस काउसिंल के लिये एक पद , डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिये तीन पद एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के लिये पांच पद स्वीकृत है। इस तरह कुल 109 पदों हेतु अधिवक्तागण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में न्यायमूर्तिगण एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। जिला रायपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश संतोष शर्मा द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम एलइडीसीएस के कार्यालय का अनावरण शिलालेख द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीशगण , समस्त अधिवक्ताण , समस्त कर्मचारीगण , पैरालीगल वॉलिटियर उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर में चीफ लीगल एड डिफेंस काउसिंल के पद में आशीष कुमार श्रीवास्तव , डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद में फईम खान , गजेन्द्र कमार सोनकर एवं विनोद कुमार सैनी तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद हेतु सुशांत चटर्जी , अमित सोनी , शोएब अल्वी , शाल्विन शर्मा एवं सुश्री अंकिता मिश्रा चयनित हुये हैं। उक्त चयनित आवेदकगण आपराधिक मामलों पर सुनवाई करायेंगे। चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पदों हेतु चयनित समस्त आवेदकों को दिनांक 18 एवं 19 जनवरी 2023 को दो दिवसीय प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में दिया जावेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.