सामाजिक समरसता सम्मेलन,लोक कला महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह दुर्ग(भिलाई)में प्रसिद्ध वैध राज जानकी पुलस्त को मिला रामधुनी रत्न सम्मान।
पाली। आदिवासी ध्रुव गोंड समाज एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन,लोक कला महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य एवं विराट आयोजन छत्तीसगढ़ धरा के दुर्ग(भिलाई) मोरिद सेक्टर में किया गया!इस भव्य समारोह में पाली छेत्र के प्रसिद्ध वैदराज जानकी पुलस्त को मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री बिष्नु देव् साय के द्वारा शॉल, श्री फल,मेमोंटो,एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया!आपको जानकारी देते चले कि यह सम्मान ऐसे व्यक्ति को प्रदान किया जाता है!जो हर तबके के लोगों तथा वनआँचल छेत्रों में निः शुल्क सेवा, इलाज, दवा वितरण एवं औषधि पादप वितरण कर प्रदेश को रोगमुप्त बनाने की दिशा में बेहतर कार्यो के लिए प्रदान किया जाता है! वैध राज जानकी पुलस्त जी कोरोना कॉल हो,विपरीत परिस्थिति हो या सामान्य दिनों में अपने आस- पास के वनांचल छेत्र के जरूरत मन्द आम जनों को आयुर्वेद पादप दवाई की जानकारी देने के साथ साथ वितरण भी किया है!तथा विलुप्त होती प्रत्येक औषधी पादपो को जंगल में पहचान कर अपने निवास स्थान में स्थित औषधि वाटिका में रोपड़ कर उन्हें जनहित के कार्यों में उपयोग करते हैं!इससे आम जन मानस में आयुर्वेद के लिए विस्वास बढ़ा है! राम धुनि सम्मान समारोह दुर्ग(भिलाई)कार्यक्रम में उपस्थित विशेष आमंत्रित अतिथि श्री राम प्रताप सिंह पूर्व संगठन महामंत्री भाजपा (छ.ग.),श्री पवन साय जी संगठन महामंत्री भाजपा (छ.ग.) ने श्री वैदराज पुलस्त जी के आयुर्वेद के छेत्रों में किए जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा की है!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.