kale Hanuman ji Jaipur
सी एन न्यूज़ से पुरुषोत्तम जोशी
जयपुर -राजस्थान जयपुर के इस खास मंदिर में मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के भक्तों का मेला लगता हैं ।
प्रायः सभी हनुमान जी के मंदिरों में
केसरिया रंग में ही हनुमान जी को देखा जाता हैं ।मगर जयपुर के इस मंदिर में हनुमान जी का रंग काला है।
कथा के अनुसार भगवान सूर्य हनुमान जी के गुरु थे।
हनुमान जी ने गुरु दक्षिणा के रुप में सूर्य देव के पास शनि देव को पहुंचाया ।
शनि देव हनुमान जी की इस भक्ति से
अत्यंत ही प्रभावित होकर हनुमान जी से कहा की ,मैं आपकी गुरु भक्ति देखकर यह वरदान देता हूं कि शनिवार के दिन मेरे भक्तो की मनोकामनाएं आपके पूजन से पूर्ण होगी।
शनि भगवान की इच्छा के अनुसार ही हनुमान जी ने काला रंग धारण किया ।
इस मंदिर में प्रतिदिन भक्त पहुंचते है ,पर मंगलवार और शनिवार के दिन भक्तों की बहुत भीड़ रहती हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.