• आरोपी द्वारा घर अंदर घूसकर प्रार्थी के बहु व नतनीन को टांगी से मारकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को थाना पिपरिया पुलिस पहुंचाया सलाखो के पीछे ।
• आरोपी से घटना मे प्रयुक्त एक टांगी को जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया ।
• आरोपी द्वारा 500 रू पैसो की बात को लेकर हुआ था विवाद ।
• प्रार्थी जगदीश चन्द्राकर पिता चरन चन्द्राकर उम्र 65 साल साकिन बानो थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 का दिनांक 22.01.23 को थाना पिपरिया उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.01.23 के शाम 06:30 बजे प्रार्थी अपने दुकान बंद करके घर आया है तब इसकी बहु लता घर के दुकान मे थी रात्री करीबन 07:30 बजे इसके पडोस का रहने वाला विष्णु सतनामी का लडका किराना दुकान सामान लेने 100 रू लेकर आया और सामान लेकर चला गया था थोडी देने बाद विष्णु सतनामी प्रार्थी की बहु लता चन्द्राकर से बहस करने लगा कि मै अपने लडका को 500 रू देकर भेजा था तुम पुरा पैसा रख ली वापस नही किये हो मै तुम्हारा उधारी का पैसा बाद मे वापस कर दुंगा कहकर झगडा करने लगा बहु लता उसे समझायी की तुम्हारा लडका 100 रू ही लेकर आया था किन्तु विष्णु सतनामी नही माना और गाली गलौज करने लगा कि तु ऐसा करती है आज तुझे जान सहित मार दुंगा कहते हुए गुस्से मे तमतमाते हुए अपना घर चला गया और लोहे की टांगी लेकर आया सीधे घर अंदर घुस गया और प्रार्थी की बहु लता को आज तुझे जिंदा नही छोडुंगा कहते हुए विष्णु सतनामी अपने हाथ मे रखे टांगी से सिर मे मारकर प्राण घातक हमला कर दिया गया जिससे वह बेहोश होकर वही पर गिर गयी प्रार्थी की नतनिन पायल जो कि वही पर खडी थी वहां से भागी तो विष्णु सतनामी तुम तमाशा देख रही है तुझे भी जिन्दा काट दुंगा कहकर दौडाकर घर के पीछे तरफ टांगी से पायल के सिर मे पीछे तरुफ मारा जिससे वह बेहोश होकर गिर गयी तो प्रार्थी बचाने के लिए दौडा तो विष्णु सतनामी टांगी लेकर भाग गया कि रिपोर्ट पर अप0क्र0 51/23 धारा 450,307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । श्रीमान पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 लाल उमेंद सिंह जिला कबीरधाम छ0ग0 एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे एवं श्रीमान उपपुलिस अधीक्षक महोदय के0के0वासनिक के कुशल मार्ग निर्देशन पर आरोपी की गिरप्तारी करने आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक आर0एस0एस0राजपुत के नेतृत्व मे थाना स्तर टीम तैयार कर आरोपी की पतातलास कर गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जेल वारंट बनने पर जिला जेल कबीरधाम मे दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर0एस0राजपुत उपनिरी0 पी0एस0ठाकुर सउनि लक्ष्मीकांत शुक्ला आर0 तोरन कश्यप, आर0 मनोज टण्डन आर0 दिनेश चन्द्रवंशी आर हेमंत शर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.