मध्यप्रदेश सिवनी सी एन आई न्यूज
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक लखनादौन 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन
जिला सिवनी ब्लॉक लखनादौन के अंतर्गत संचालित छात्र संगठन गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के द्वारा महाविद्यालय स्तर मैं व्याप्त समस्याओं को लेकर आज दिनांक 10 फरवरी को तहसील कार्यालय के समक्ष शासन प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया गया।
*परीक्षा फार्म की दिनांक बढ़ाकर घोषित किया जाए*
जिसमें छात्रों कई वर्षों से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
प्रमुख मांगों मैं:-
*महाविद्यालय मैं एल.एल.बी. और एम.एस.सी. पाठ्यक्रम संचालित*
*धूमा में महाविद्यालय निर्माण*
इस प्रकार से कई प्रकार की मांगों को लेकर कुलमिलाकर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक लखनादौन टीम शासन प्रशासन के नाम सौंपा ज्ञापन।
साथ आज गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की कॉलेज कार्यकारिणी का भी पुनर्गठन किया जी एस यू के द्वारा। जिसमें
*गुलाब उइके बने जी एस यू महाविद्यालय अध्यक्ष*
इनके अतिरिक्त कॉलेज उपाध्यक्ष लालू प्रसाद इनवाती और कॉलेज सचिव के पद रामवती परते समेत कई सदस्यों को भी को नव नियुक्त किया गया।
ज्ञापन देते समय गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लॉक लखनादौन के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान ककोडिया, के नेतृत्व मैं जिला संयोजक शैलेंद्र तेकाम, ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद उइके, ब्लॉक सांस्कृतिक अध्यक्ष अंबेश परते, ब्लॉक प्रवक्ता रविंद्र मरावी, कोषाध्यक्ष सतो सैयाम, नगर अध्यक्ष नेहा भलावी, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमरे, हीराशाह मरावी, उमाकांत भलावी और तमाम छात्र छात्राओं की उपस्थिति में यह ज्ञापन प्रक्रिया संपन्न हुई। समस्त छात्र छात्राओ के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को कहा गया है कि यदि 15 दिवस के भीतर मांग पूर्ण नहीं होती है तो जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.