स्वरा ने छत्तीसगढ़ फिल्म नीति की सराहना की
छत्तीसगढ़ में स्वरा अभिनीत फिल्म मिसेज फलानी की चल रही है शूटिंग
सी एन आइ न्यूज़ से पुरुषोत्तम जोशी
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सुश्री स्वरा भास्कर ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुश्री स्वरा को मिलेट से बने उत्पाद और कोसा से बनी साड़ी उपहार स्वरुप भेंट किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात के दौरान अभिनेत्री सुश्री स्वरा भास्कर ने बताया की फिल्म निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य एक बेहतरीन और उपयुक्त जगह है। यहां के कला- संस्कृति, पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल फिल्म उद्योग को सहजता से आकर्षित कर रहे हैं, जो की फिल्म निर्माण के लिए सबसे जरूरी है। साथ ही सुश्री भास्कर ने छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति की भी सराहना की। उन्होंने यह भी बताया की हमें फिल्म निर्माण के लिए यहां से काफी सहयोग भी मिल रहा है।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से छत्तीसगढ़ में फिल्म मिसेज फलानी की शूटिंग चल रही है, जिसमे अभिनेत्री सुश्री स्वरा भास्कर मुख्य किरदार में नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.