कल राजधानी में जुटेंगे प्रान्त के सभी सहायक शिक्षक
शिक्षक आज पांचवे दिन भी डटे रहे पिथोरा_सहायक शिक्षक फेडरेशन /समग्र शिक्षक संघ के बैनर तले पिथौरा ब्लॉक के सभी सहायक शिक्षक आज 10/02/23 को हड़ताल के पांचवे दिवस में आंदोलनरत रहे ।
सभा की शुरुआत महिला शिक्षिकाओं
के द्वारा सरस्वती वंदना और राज्यगीत अरपा पैरी के धार से किया गया , इसके बाद सचिव दिनेश प्रधान के द्वारा सभी साथियों को रण क्षेत्र में आने और अपनी ताकत दिखाने को आह्वान किया गया ,तत्त्पश्चात मोहितोष दीवान के द्वारा छत्तीसगढ़ी बोली में भाषण दिया गया, ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल के द्वारा आज के हड़ताल और कल के प्रांत स्तरीय निर्णय के बारे में योजनाबद्ध तरीके से जानकारी दी गयी, तत्पश्चात भूपेंद्र सिंह वर्मा ने अपनी शिक्षकीय जीवन की पीड़ा को काव्य पाठ के माध्यम से व्यक्त किया ,वही छबिराम बघेल ने चुट्किले अंदाज में वेतन विसंगति के दंश को झेल रहे समस्त साथियों से अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने को प्रेरित किया गया,इसके बाद महिला वक्ताओं ने शानदार भाषण देकर शासन प्रशासन तक मंच के माध्यम से अपनी बात पहुंचाई जिनमें कल्पना चंद्राकर ,लिलिमा साहू ,जानकी साहू, सुनीता साहू,नेहा गार्डिया , आदि महिला शिक्षिकाओं ने जबरदस्त उद्बोधन दिया साहू जिला पदाधिकारी डोलामणि साहू सर के द्वारा अंत मे ऊर्जा से भरपूर काव्य शैली में वेतन विसंगति से लड़ने के लिए सभी साथियों से अपील की गयी मंच का संचालन सहायक शिक्षक संघ के प्रवक्ता अनिल पटनायक के द्वारा किया गया जिला के पदाधिकारी दुर्वासा गिरी गोस्वामी ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को इस आंदोलन में शिरकत करने और 11 फरवरी को रायपुर में पहुंच कर प्रान्त स्तर पर अपने आंदोलन को गति प्रदान करने की अपील की जिसने सभी शिक्षक साथियों में ऊर्जा का संचार किया,अंत में ब्लॉक सचिव दिनेश प्रधान ने सभी साथियों का आभार प्रदर्शन किया और इस तरह पांचवें दिवस का अंतिम सत्र राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ |
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.