पिथौरा, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ग्राम घुंचापाली में चंडी मंदिर के पास स्थित बूढ़ादेव देवालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ।
महाशिवरात्रि की सुबह 10 बजे महाभंडारा व प्रसाद वितरण किया जाएगा । बाद दोपहर 12 बजे जय मां विंध्यवासिनी व जय बूढ़ादेव बालिकाओं के ग्रुप का नृत्य व नाटक प्रदर्शन किया जाएगा । दोपहर 2 बजे अतिथियों का स्वागत व उद्बोधन होगा । शाम 5 बजे जय जल्को पाठक गोंड़वाना गाथा द्वारा कार्यक्रम होगा । रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक झांझर रायपुर कलाकार धनश्याम महानंद एवं गोंड़वाना स्वर कोकिला गायिका मीना आरमो रायपुर द्वारा प्रस्तुति होगी । उक्त जानकारी प्रांताध्यक्ष छग गोंड़वाना गोंड़ महासभा युवा प्रभाग एवं जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज भीखम सिंह ठाकुर ने दी!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.