Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, February 26, 2023

खैरागढ़ : केसीजी में खुलेंगे 28 नये सरकारी राशन दुकान, आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च

खैरागढ़ : केसीजी में खुलेंगे 28 नये सरकारी राशन दुकान, आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च


चिन्हांकित स्थानों में राशन दुकान खोलने की प्रक्रिया का पालन करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करें- डॉ सोनकर

सभी रिक्त दुकान छुईखदान विकासखंड में खुलेंगे, संचालन के इच्छुक व पात्र समूह समितियां कर सकते हैं आवेदन

खैरागढ़: 26 फरवरी 2023
कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के निर्देशानुसार कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गंडई, द्वारा जारी सूचना में केसीजी के छुईखदान विकासखंड में 28 सरकारी उचित मूल्य की दुकान खुलेंगे। समूह अथवा समितियों से विहित प्रारूप 1 में आवेदन 15 मार्च तक आमंत्रित की गई है। जो समूह अथवा समितियां उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक हों वे दिनांक 27 फरवरी से कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) छुईखदान को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

नये सरकारी राशन दुकान हेतु समूह व समितियों की पात्रता
केसीजी कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने  लोगों की शासकीय खाद्यान्न सेवा-सुविधा एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए व नई जगहों का चिन्हांकन करने के लिए विगत दिनों विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके परियालन में विभाग द्वारा जारी पत्रानुसार छः ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली(नियंत्रण)आदेश 2016 के तहत, जिले में स्थित वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, प्राथमिक कृषि शाख समितियां, वन सुरक्षा समितियां, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, उपभोक्ता सहकारी समितियां इसके लिए आवेदन कर सकती है।

केसीजी के इन स्थानों में खुलेंगे नये राशन दुकान*
ये सरकारी उचित मूल्य की दुकान विकासखंड के ग्राम गोपालपुर,कुटेलीकला, कोटरा,गोकना,मोहगांव,दरबान टोला, गर्रा, देवरचा, खादी,नचनिया, भाजीडोंगरी, गोलरडीह,भोरमपुर,मुंडाटोला, आमगांव(बिडौरी),देवपुरा घाट,कोशमर्रा,कोपरो,गेरुखदान, बकरकट्टा,कटंगी, बुढ़ानभाट, देवपुरा गंडई, नादिया, पेंडरवानी, जंगलपुरघाट, वार्ड न.14 गंडई ,  वार्ड न.15 गंडई आदि जगहों में खोला जाना है।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़बीएसई सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad