दिनांक : 16.02.2023
गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत में 382वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना
‘‘जीवन दर्शन की प्रेरणाएं हैं ऋषि साहित्य में।’’..............उमानंद शर्मा।
गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘हिमालयन ग्लोबल एकेडमी, सीतापुर रोड़, बी.के.टी. लखनऊ’’ के संदर्भ पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 382वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्ता श्री हंस जी ने अपने पूर्वजों की स्मृति में तथा उमानंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि के वाङ्मय साहित्य में जीवन दर्शन की प्रेरणाएं है।’’ संस्था के चेयर मैन श्री दिलीप सिंह बाफिला, श्रीमती ऊषा सिंह, इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. प्रितेश सक्सेना ने भी अपने विचार रखे। प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री उमानंद शर्मा, श्री हंस जी, श्रीमती ऊषा सिंह, श्री जितेन्द्र सिंह एवं संस्था के चेयरमैन श्री दिलीप सिंह बाफिला, इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. प्रितेश सक्सेना, प्रधाचार्या श्रीमती नीतू भट्ट, एवं विभागाध्यक्ष सहित छात्र-छात्रायें, संकाय सदस्य मौजूद थे।
सधन्यवाद
(उमानंद शर्मा)
मुख्य संयोजक वांड़मय स्थापना अभियान एवं
मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी
नोट : कार्यक्रम से सम्बन्धित 06 फोटोग्राफ संलग्न हैं।
(नोट- यदि आपके सम्मानित समाचार पत्र में यह समाचार प्रकाशित हो जाये तो कृपया समाचार-पत्र की प्रथम पृष्ठ एवं समाचार, पी.डी.एफ. द्वारा हमें समय से वाट्सअप कर दें जिससे कि हम उस समाचार को फेसबुक एवं वाट्सअप में हजारों गायत्री परिजनों के मध्य भेज सकें।)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.