Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, February 8, 2023

जिला युवा कांग्रेस जीपीएम ने किया भारतीय स्टेट बैंक का नामकरण...

जिला युवा कांग्रेस जीपीएम ने किया भारतीय स्टेट बैंक का नामकरण...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जगह नया नाम अडानी बैंक ऑफ इंडिया रखा गया,

गौरेला युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी, छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा जी, सह-प्रभारी प्रियंका सारसर जी, इकबाल सिंह ग्रेवाल जी व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी, ज़ोन प्रभारी मुजस्सम नज़र, सहप्रभारी आदित्य सिंह, ज़िला प्रभारी ख़ुशबू वैष्णव, सहप्रभारी आकाश शर्मा के निर्देशानुसार, जिला युवा कांग्रेस गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष अमन शर्माजी के नेतृत्व में अडानी घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए भारतीय स्टेट बैंक गौरेला के सामने प्रदर्शन किया, जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि अडानी ग्रुप के धांधली से जुड़ी रिपोर्ट को आए 14 दिन हो गए हैं पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द भी नहीं बोला है खामोशी बरकरार है जिस तरह से मोदी और अडानी की मित्र नीति के चलते भारतीय जीवन बीमा निगम जो पूरे देशवासियों के सबसे विश्वसनीय संस्थान है वह भी अडानी समूह के घोटाले से देश की जनता को लगभग 18000 करोड रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है बिना सही तरीके से जांच किए अडानी समुह को बैंकों से लाखों करोड़ रुपए का लोन दिया गया है जिससे बैंकों को लाखो करोड़ का नुकसान हुआ है और लगातार शेयर बाजार गिरते जा रहे हैं जिसका आज तक किसी प्रकार का कोई जांच नहीं किया गया है आज अडानी समुह के शेयर गिरने से बैंकों को लाखो करोड़ का नुकसान हुआ है जिस पर नाराजगी जताते हुए जिला युवा कांग्रेसी जीपीएम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नया नामकरण करते हुए अडानी बैंक ऑफ इंडिया कर दिया है एवं युवा कांग्रेस के द्वारा गौतम अड़ानी का पुतला भी फूंका गया। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष एवनपाल पैकरा, जिला महासचिव रवि राय, अमित पाठक जी, ज़िला NSUI अध्यक्ष अनुज ताम्रकार, ज़िला महासचिव अर्पित राय, प्रदेश सचिव नवल लहरे, अजय पुलस्त, कौशल, राजू, अनश खान, ज़िला उपाध्यक्ष संतोष मराबी व दर्जनों की संख्या में युवा कांग्रेसी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad