मातृ/पितृ पूजन दिवस व कैरियर मार्गदर्शन आयोजित किया गया।
कसडोल विकासखंड के दूरस्थ अंचल में स्थित बरपानी स्कूल में 14 फ़रवरी को मातृ/पितृ पूजन दिवस व कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती माता के पूजा अर्चना शाला विकास समिति के सदस्यो अध्यक्ष बलवान सिंह ठाकुर, प्राचार्य रघुनन्दन पटेल व पालको ने मिलकर की। विद्यालय में आये समस्त पालको का स्वागत वंदन पश्चात् समस्त विद्यार्थियों ने आये हुए माता पिता की पूजा अर्चना की। सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय के सभी गुरुजनो व माता पिता की चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। सालिहा पुलिस ताराचंद रातड़े ने कहा शासकीय स्कूल बरपानी द्वारा बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए मातृ/पितृ पूजन दिवस मनाना अभूतपूर्व है इसके लिए पुरे स्टाफ को बधाई दी। मिथलेश साहू ने कैरियर निर्माण पर अपना वक्तब्य दिया.
प्राचार्य आर एन पटेल बताया कि हमारे विद्यालय द्वारा पुरे वर्ष भर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए विद्यालय में छोटे छोटे कार्यक्रम किये जा रहें है हमारा स्टॉफ विद्यार्थियों में किताबी ज्ञान के साथ साथ चरित्र निर्माण पर भी जोर दे रहे है उसी कड़ी में मातृ/पितृ पूजन कार्यक्रम किया जा रहा है उन्होंने पालको से आह्वान किया आपके बच्चे हमारे बच्चे है आइये हम सभी मिलकर बच्चों में चरित्र निर्माण करें जिससे वे एक अच्छे नागरिक बन सकें।
पालको ने कहा शासकीय स्कूल में इस प्रकार के आयोजन अभूतपूर्व है यह कार्यक्रम हमारे लिए अविस्मरणीय है जहाँ 14 फरवरी को लोग वेलेंटाइन डे के रूप में मना रहें है उस दिन यहाँ के शिक्षकों ने मातृ पितृ पूजन दिवस मनाकर हमें और हमारे बच्चों को एक नयी सोच दी है व भारतीय संस्कृति से हमें परिचित कराया है यह आयोजन और ऐसा भब्य आयोजन हमें हमेशा याद रहेगा। अंत में सभी के लिए शाला विकास समिति द्वारा स्वलपाहार कि ब्यवस्था रखी गयी थी। कार्यक्रम में शाला विकास समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के सदस्य, प्राथमिक, मिडिल व हायरसेकेंडरी बरपानी के समस्त गुरुजन, बरपानी संकुल के समन्वयक पुरुषोत्तम वर्मा सहित समस्त गुरुजन, भारी संख्या में पालको सहित ग्रामवासी कार्यक्रम के साक्षी रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.