बागबाहरा_बागबाहरा नगर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-बागबाहरा नगर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन का शुभारंभ 14 फरवरी मंगलवार को विशाल कलश यात्रा निकालकर किया गया। कलश यात्रा का नगर वासियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। आपको बता दें इस कलश यात्रा में हजारों की तादाद में महिलाएं युवतियां पीली साड़ी परिधान में कलश नारियल के साथ शामिल हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालु गण बाजे गाजे राउत नाचा भगवान श्री कृष्णा जी की झांकी राधे कृष्ण की जयकारो के साथ नाचते झूमते श्रद्धालु गण नगर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा जहां पूजा अर्चना कर कलश की स्थापना की गई कार्यक्रम के संयोजक डॉ किशोर सिन्हा ने कथा के इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि कोरोना काल मे हुए लोगों की शांति एवं धर्म जागरण के लिए कराया जा रहा है जिसमें खल्लारी विधानसभा के सर्व समाज के लोगों का विशेष योगदान इस आयोजन में रहेगा उन्होंने बताया इस भागवत कथा के वाचक पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज जो बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं इनके द्वारा 21 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 से 5:00 तक भागवत कथा किया जाएगा उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कथा सुनने का पुण्य का लाभ लेने की अपील की है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.