पंचायत की पहल से महिलाये हो रही सशक्त, मनरेगा बनी सहायक।
ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर विकासखंड मे 68.84 % के साथ महिलाओ को रोजगार देने मे अव्वल
महिला भागीदारी को प्राथमिकता
"समृद्ध महिला, सशक्त समाज" । यह नारा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के विकासखंड छुईखदान के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर मे चरितार्थ हो रही है । ऐसा हम इसलिए कह रहे है, चुंकि ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर मे महिलाओ ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के सहयोग से गांव को प्राकृतिक संसाधन संपन्न बनाने के साथ ही अपनी आजीविका भी बढ़ा रही हैं। यह सब संभव हो पा रहा है ग्राम पंचायत की महिला सरपंच, रोजगार सहायिका और महिला मेट के सामूहिक प्रयास से । महिला सरपंच श्रीमती सरिता बाई चंद्राकर का कहना है कि महिला ही अपने घर को सुंदर बनाती है, निश्चित रूप से जब गांव के कामो मे इनकी भागीदारी बढ़ेगी, तो गांव भी स्वच्छ और सुंदर बनेगा ।
उन्होंने बताया कि रोजगार सहायक सुश्री महेश्वरी धुर्वे और मेट श्रीमती भेजू चंद्राकर के साथ मिलकर ग्राम पंचायत की महिलाओ को निरंतर प्रोत्साहित किया जाता है । जिसके लिए वे मनरेगा योजना अंतर्गत गांव में चल रहे कार्यो मे काम करने के लिए कहते है, ताकि महिलाओ के पास भी खुद के दैनिक/घरेलू खर्च के लिए हाथ मे रूपये रहे । इसके लिए कार्य स्थल मे ही योजना सम्बंधित जानकारी दी जाती है, साथ ही महिलाओ को प्राप्त होने वाले सुविधाये जैसे मातृत्व भत्ता के बारे मे भी जानकारी दिया गया । जिससे ग्राम पंचायत के महिलाओ को मनोबल प्राप्त हुआ तथा ग्राम पंचायत की उन्नति मे एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यो मे महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है ।
ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर मे वित्तीय वर्ष 2022-23 मे अब तक कुल 4855 मानव दिवस सृजित हुआ है । जिसमे महिलाओं की भागीदारी 68.84 % (प्रतिशत के आधार पर सर्वाधिक) तथा पुरूष श्रमिको की भागीदारी केवल 31.16 % रही । पिछले वित्तीय वर्ष भी इस ग्राम पंचायत मे सर्वाधिक 70.03 % महिला मानव सृजन हुआ था । ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर विकासखंड के अन्य ग्राम पंचायतो के लिए प्रेरणादायी बन रहा है । साथ ही मनरेगा श्रमिको के आधार प्रमाणीकरण मे भी यह पंचायत विकासखंड के अन्य ग्राम पंचायतो से काफी आगे है, यहाँ मनरेगा श्रमिको के आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्णता पर है ।
जल संवर्धन के कार्यो को दी जा रही प्राथमिकता
सरपंच आगे बताती है कि जल संवर्धन के कार्यो जैसे तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण और भूमि सुधार/मेड़ बंधान के कार्यो को प्राथमिकता दी गई है, ताकि गांव में पानी की कमी न हो और गांववालों को अधिक से अधिक रोजगार भी मिल जाये । ग्राम पंचायत मे पर्याप्त मात्रा मे रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत कराये गए है । इन कार्यो से सिंचाई सुविधा मिलने के साथ-साथ भू-जलस्तर मे भी वृद्धि होगी । इसके अलावा ग्राम पंचायत मे अमृत सरोवर के कार्य को भी ग्राम सभा मे प्रस्तावित किया गया है । अमृत सरोवर बनाकर अधिक से अधिक बरसात के पानी का इस तालाब में संचय कर सिंचाई के लिए उपयोग किये जाने के साथ-साथ मछलीपालन कार्य करने की भी योजना है ।
बीते वित्तीय वर्ष 2021-22 मे 11 हितग्राहियों का भूमि सुधार/मेड़ बंधान कार्य कराया गया था । जिसके बाद धान की फसल अच्छी हुई । साथ ही तालाब गहरीकरण के कार्य भी कराये गए जिसमे भरे पानी से आस-पास के किसान सिंचाई हेतु उपयोग करते है, साथ ही इससे सूखे की स्थिति भी नियंत्रित हो रही है ।
वर्तमान मे ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर मे महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत निर्मित गोठान मे गोधन न्याय योजना का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है । यहाँ 11 नवम्बर 2022 से गोधन न्याय योजना की शुरूआत हुई है, अब तक कुल 128.32 क्विंटल गोबर क्रय हुआ है । जिसका उपयोग स्वसहायता समूह की महिलाए जैविक खाद बनाने मे कर रही है ।
निश्चित ही विकासखंड के अन्य ग्राम पंचायत भी इस चीज को अनुसरण करते हुए अपने अपने ग्राम पंचायतो मे महिलाओ की भागीदारी को बढ़ाएंगे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.