मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए एक हजार करोड़ रूपये देने की घोषणा की।
सी एन आइ न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बुधवार को राज्य के नागरिकों को एक हजार करोड़ रूपये के विकास कार्यों की महत्वपूर्ण सौगात दी । मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम-2023 में शामिल होते हुये कहा कि हमारी सरकार में नागरिकों को घर बैठे ही सुविधाएं मिल रहीं है । इसके साथ ही सभी नगरीय निकायों ने नागरिक सुविधाओं को बेहतर किया है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राशनकार्ड बनाने में सुधार किया है । आज सभी का राशनकार्ड आसानी से बन जाता है । पहले भवन अनुज्ञा लेने में बहुत मुश्किल होती थी लेकिन अब इसका सरलीकरण किया गया है। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत घर बैठे ही 15 प्रकार की सेवाएं मिल रही हैं ।
मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुये कहा कि युवाओं के रोजगार हेतु रायपुर एवं भिलाई में सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित बीपीओ खोले जाएंगे । छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा हेतु भिलाई में 20 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी कम रीडिंग ज़ोन बनाया जायेगा । मुख्यमंत्री ने रीपा की तर्ज पर सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं में अर्बन कॉटेज और सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क खोलने की घोषणा की । नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हो इसके लिये उन्होंने नगर निगमो में स्मार्ट हेल्थ कियोस्क बनाने की घोषणा की जिसमें बीपी, सुगर, ब्लड टेस्ट की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी । मुख्यमंत्री ने शहरों के मार्केट एरिया में सीसीटीवी, आधुनिक शौचालय और विकास व्यवस्था की घोषणा करते हुये कहा कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर नगरीय निकायों की चुंगी क्षतिपूर्ति राशि को 26 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री ने की ये अहम घोषणायें- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी नगरीय निकायों को विकास कार्यों हेतु लगभग 1 हजार करोड़ रूपये राशि देने की घोषणा की । उन्होंने नगर निगम रायपुर 100 करोड़, बिलासपुर को50 करोड़, दुर्ग को25करोड़ ,भिलाई -चरोदा अंबिकापुर, जगदलपुर को 20-20करोड़ ,रिसाली ,राजनांदगांव, रायगढ़ एवं कोरबा को 15-15 करोड़, बिरगांव, धमतरी एवं चिरमिरी को 10-10करोड़ की राशि देने की घोषणा की ।इसके साथ सभी नगर पालिकाओं को 5-5 करोड़ और नगर पंचायत के लिए 3-3 करोड़ देने की घोषणा की ।
मुख्यमंत्री ने रायपुर, भिलाई,और बिलासपुर में शहरी महिला आजीविका केन्द्र, रायपुर शहर के जलभराव वाले क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम, भूमि विकास नियम का सरलीकरण, अंबिकापुर मे महात्मा गाँधी स्टेडियम का उन्नयन सड़क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण की घोषणा की ।नगरी प्रशासन एवं विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया ने पिछले 4 वर्षों में मूलभूत सुविधा सड़क, पानी, बिजली और सफाई के क्षेत्र में बेहतर कार्य और व्यवस्था में सुधार की बात कही।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.