संत मनिहार दीवान साहब की पुण्य समाधि धर्मनगरी मुसवाडीह(साजा) में भव्य संतसमागम मेला का आयोजन।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय साजा से निकटवर्ती 2 किमी की दूरी पर अपने काल के चमत्कारिक विराट संत मनिहार दीवान साहब की पुण्य समाधि पर प्रतिवर्ष फाल्गुन शुक्ल सप्तमी को लगने वाले भव्य संत समागम मेला जिसमें लाखों की तादाद में मानिकपुरी पनिका समाज एवं कबीरपंथी समुदाय श्राद्धनवत होकर जुटते हैं।वही आमजनों के लिए भी भव्य मेला इस वर्ष 23 फरवरी से 26फरवरी तक आयोजित है।
जहां मेले के प्रथम दिवस महंत सांवल दास मानिकपुरी ने संत की पुण्य समाधि ,कबीर शांति स्तूप,निशान झंडा आदि में पान नारियल चलान कर प्रारंभ किए ।तीन दिवस तक पर्वत दास साहेब उज्जैन का ग्रन्थ प्रवचन हुआ।वहीं तीसरे दिवस मानिकपुरी पनिका समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुंदर दास मानिकपुरी ने स्थानीय मेला समिति के पदाधिकारियों श्री रघुवीर कबीरपंथी,लाभू कबीरपंथी,ओमप्रकाश, गुलाब,सहदेव,साथ ही समाधि मुख्य महंत सांवल दास मानिकपुरी, महंत प्रकाश दास मानिकपुरी,दीवान बैशाखू दास मानिकपुरी,गोपाल दास मानिकपुरी(ब्लॉक अध्यक्ष मापस),बलराम दास मानिकपुरी(जिला कार्यकारिणी), बेमेतरा जिला अध्यक्ष संतोष दास मानिकपुरी ,जिला सचिव तारण दास मानिकपुरी,बीरबल दास मानिकपुरी(जिला कोषाध्यक्ष बेमेतरा),सोहम दास मानिकपुरी(ब्लॉक कोषाध्यक्ष मापस ),रमेश दास मानिकपुरी(ब्लॉक उपाध्यक्ष मापस ),लखन दास मानिकपुरी(ब्लॉक सचिव),केशव दास मानिकपुरी,भरत दास मानिकपुरी(जिला कार्यकारिणी) ,मंहत रामदास मानिकपुरी आदि सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर भव्य संतसमागम मेला का सफल सुचारु संचालन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए।
उक्त मंच संचालन तारण दास मानिकपुरी ने किया।
चौथे एवं अंतिम मुख्य दिवस 26फरवरी को सैकड़ों महंत दीवान की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य हजारों की संख्या में चौका आरती यज्ञ संपन्न होगा।
वहीं मानिकपुरी पनिका समाज वैवाहिक पत्रिका 2023 का विमोचन होगा।
तथा चारों युग के पंच पनिका गुरुओं को चारों दिशाओं में प्रदर्शित करता हुआ गुरुमुखधाम मॉडल का लोकार्पण होगा।
सी एन आई न्यूज के लिए हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.