मानपुर/मोहला दिनांक 25/2/2023 को शासकीय महाविद्यालय मोहला में जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला स्तरीय संकुल समन्वयक का बैठक आयोजित
कर सर्वासमिति से श्री रूपेंद्र कुमार नन्दे संकुल समन्वयक संकुल डूमरटोला विकासखण्ड मोहला को जिला मोहला मानपुर अ.चौकी के संकुल समन्वयको का जिला अध्यक्ष बनाया गया एवं श्री अखिलेश कुमार लोन्हारे संकुल समन्वयक देवरसुर विकास खंड मोहला को जिला उपाध्यक्ष पद के लिए सर्व सम्मति से चुना गया । जिसमे श्रीहरी ,श्री नूतन सिंह साहू, पीलालाल देशमुख ,दयानंद नंदेश्वर,नरेश कुमार साहू,जागेश्वर मंडावी,देवशंकर तारम,धृसकुमार यादव,ईश्वरलाल पटेल,उदेराम प्रेमन,नूतन बाबू कौमार्य,जनक आर्य केवल साहू, सनत देवहारे, दिलीप धनकर,मलेश मालेकर ,शेखर ठाकुर, श्रीवास दत्त एवम समस्त जिले के समन्वयक उपस्थित थे,समस्त संकुल संकुल समन्वयको ने रूपेंद्र नन्दे को संकुल समन्वयको का जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई प्रेषित किया*।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.