जन सहयोग से किये गए कार्य कभी नष्ट नहीं होते : सुजीत जैन
सिवनी नगर के आधुनिक कॉलोनी पार्ट -1 उद्यान में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सिवनी , वर्तमान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बेतूल जिले के संगठन प्रभारी धार्मिक सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले सुजीत जैन, का पार्ट वन उद्यान मैं आगमन हुआ वहां जनसहयोग से कराए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया उपस्थित कॉलोनी वासियों से चर्चा कर उत्थान के विकास के लिए अपने विचार व्यक्त कर कहा पूर्व में जब वह अकबर वार्ड के पार्षद हुआ करते थे तब उनके द्वारा जन सहयोग से नगर के सबसे प्राचीन उद्यान तिकोना पार्क का जीर्णोद्धार करवाया गया था सुजीत जैन ने कहा कि आधुनिक कॉलोनी वासियों ने जो कुछ किया वह जन सहयोग से कराए गए कार्य हैं जो कि कभी नष्ट नहीं होते क्योंकि उसमें भागीदार लोगों का लगाव होता है जुड़ाव होता है उन्हें उसकी चिंता सदैव होती है
और वह उसका बेहतर विकास रखरखाव निरंतर करते रहते हैं जब उधान विकास कर्ता परमानंद जायसवाल के द्वारा बताया गया कि उधान में एक कुआं बनाया जा रहा है इस कुएं से उडान में पौधों की सिंचाई उत्तम हो सकेगी जिसपर सुजीत जैन द्वारा अपनी ओर से ₹20000 की बड़ी धनराशि सहयोग के रूप में प्रदान की इसी बीच उपस्थित कॉलोनी वासियों के द्वारा सुजीत जैन का तिलक लगाकर साल श्रीफल फूलों के गुलदस्ते देकर भव्य स्वागत सम्मान वंदन अभिनंदन किया उद्यान में उपस्थित रहे आधुनिक कॉलोनी पार्ट -1 उत्थान के सेवादार सर्वश्री कमल सिंह राजपूत , श्रीमती शोभा राजपूत , परमानंद जयसवाल , एस के श्रीवास्तव , श्रीमती चंद्रकांता श्रीवास्तव , संजय चौहान , तपीश साहब ( जगदीश सोनी ) राकेश सिंह , विजय चौहान , श्रीमती प्रसून चौहान , आयुषी चौहान , श्रीमती डॉली सिंह , ( संतोष कुमारी सिंह ) कैलाश यादव शहीद वार्ड भाजपा अध्यक्ष , पवन बरमैया , पत्रकार राकेश मालवीय , पत्रकार अजय भोर , दीपक बघेल भाजपा अध्यक्ष विवेकानंद वार्ड , राजकुमार सेन , लक्ष्मी यादव , पप्पू साहू , प्रवीण सोनी , महेंद्र पंड्या , श्रीमती चंद्रकांता महोबिया , सोनू जायसवाल एवं समस्त कॉलोनी के द्वारा सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया गया
मध्यप्रदेश सिवनी सी. एन. आई. न्यूज छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.