कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था व बस्तर मे हो रही लगातार भाजपा नेताओ की हत्या को लेकर आक्रोशित भाजपाईयो ने किया धमतरी चौक मे चक्काजाम , लगाए भूपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे
गुण्डरदेही । छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं की निर्मम हत्या व कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को गुण्डरदेही अर्जुन्दा व खेरथा भाजपा मंडल के नेतृत्व मे गुण्डरदेही नगर के धमतरी चौक मे दो बजे से चार बजे तक धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम किया जहां धमतरी चौक के चारो ओर गाड़ी के पहिए थमे रहे भाजपा नेताओ ने कहा कि कांग्रेस सरकार की शह पर नक्सलियो ने बस्तर मे भाजपा नेताओ को षडयंत्र पूर्वक सुनियोजित तरीके से लक्ष्य करके भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की जा रही है बीजापुर के उसूर ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम की परिजनों के सामने धारदार हथियार से गला काट दिया गया नारायणपुर के छोटे डोंगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू का परिजनों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई वही दंतेवाड़ा के हितामेटा गांव के पूर्व सरपंच व सक्रिय भाजपा नेता रामाधार अलामी सहित बस्तानार जिला के मधमंडी के भाजपा नेता बुधराम करटम की निर्मम हत्या कर दी गई है वही अन्य भाजपा नेताओं को धमकी भरा पत्र मिल रहा है जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है राज्य की कांग्रेस सरकार प्रदेश के लोगों को सुरक्षा देने में विफल हो रही है भाजपा नेताओं को प्राप्त सुरक्षा व्यवस्था को हटा दिया गया है भाजपा नेताओं की हो रही लगातार हत्या एवं शासन प्रशासन की घोर लापरवाही के विरोध मे शुक्रवार को गुण्डरदेही नगर के मुख्य मार्ग धमतरी चौक मे चक्काजाम किया गया कार्यक्रम को विधानसभा प्रभारी राजेश ताम्रकार कार्यक्रम प्रभारी लेखराम साहू पुर्व विधायक विरेन्द्र साहू राजेन्द्र राय बालमुकुंद देवांगन प्रमोद जैन ठाकुर राम चन्द्राकर नरेश यदु मंडल अध्यक्ष द्वय दुष्यंत कुमार सोनवानी टिनेश्वर बघेल प्रणेश जैन शिव धरमगुडे मोहन जैन चेमन देशमुख आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर हरीश कटझरे पोषण बंनपेला टीकाराम निषाद हरीश निषाद हेमंत सोनकर सेवक महिपाल संतोष नेताम दिलीप कुलहारे मुरली साहू रामकृष्ण सोनकर जितेंद्र साहू अश्वनी यादव हेमंत साहू तेजराम साहू सुरेश साहू केके साहू उर्मिला साहू पुष्पा बघेल भुनेश्वरी ठाकुर नविता साहू श्रीकांत वर्मा टुमन साहू श्रीकांत तिवारी सौरभ चोपड़ा थानसिंह मंडावी जीतु गुप्ता दयाराम सिन्हा सहित सैकड़ो भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे
*दो घंटे तक रहा सड़क जाम*
भाजपा द्वारा आयोजित चक्काजाम मे बालोद दुर्ग व धमतरी जाने वाले गाड़ियो की लम्बी लाईन लगी रही जहां सभी बस यात्री व राहगीर को काफी परेशानी झेलनी पड़ी चक्काजाम को देखते हुए गुण्डरदेही एसडीएम रश्मि वर्मा तहसीलदार सिन्हा व स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही
*CNI news गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.