जिले के अंतिम छोर, घोर संवेदनशील क्षेत्र कमकासूर, कट्टापार, दुलकी, पुसवाड़ा से होते कोसमी पहुंची कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकले भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर पूरे छत्तीसगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में जनता के मुद्दे को लेकर अंतिम बूथ तक पहुंच रहें हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर एवम संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के पूरे छत्तीसगढ़ एवम मोहला मानपुर विधानसभा में कराए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए ग्राम कमकासूर, कोपेनकड़का, पुसवाड़ा, पुसेवाड़ा, दुलकी, कोसमी तक पदयात्रा किया। जिसमें समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस, वरिष्ठ कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई में मुख्यरूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लच्छू राम सावले, जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष अवध चुरेंद्र, सईदा खान, सुशीला भंडारी, बालचंद कोरेटी, हीरा लाल धुर्वे, बृजलाल दुग्गा, मन्नू राणा, ललित ठाकुर, करण बोगा, नवल सिंह मंडावी, जवाहर बोगा, तिलक तुमरेटी सहित ग्रामीण उपस्थित रहें हजारों ग्रामीण शामिल रहें।
बॉक्स
सरकार के सभी कार्यों को अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक बताया जा रहा है। बकायदा पैंपलेट में अंकित कर लोगों को वितरण कर राज्य सरकार के कार्यों से भलीभांति परिचय कराया जा रहा है। जहां लोगों में भी उत्सुकता है की सरकार की हर योजना लोगों तक पहुंच रही है।
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान सभी छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं 15 साल के पूर्ववर्ती सरकार के अंधकारमय कार्यकाल के बारे में लोगो को बता रहें हैं। विकास के 4 साल में ही भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता को छत्तीसगढ़ियावाद का महत्व बताया है। यहां की संस्कृति, परंपरा, तीज-त्योहार सभी को सहजने का कार्य किया है। इनके साथ ही आजीविका के लिए बहुत बड़ा कार्य किया है महिला समूह के माध्यम से उनको स्वावलंबी एवम समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।
बॉक्स
क्षेत्र के विधायक एवम संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी जब से विधायक बने है तब से सबके सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं, अपने कार्यों से अलग पहचाने जाते है। विधायक के द्वारा मोहला-मानपुर विधानसभा में जो विकास किया है उसमे सर्वप्रथम ग्राम पंचायत स्तर के मोहला को जिला का दर्जा दिलवाया है। मानपुर विकासखंड से अलग कर दूर वनांचल क्षेत्र औंधी एवं खड़गांव को तहसील का दर्जा दिलवाया है। दोडके-विचारपुर में शिवनाथ नदी पर पुलिया निर्माण जहां पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा तीन बार भूमिपूजन किया जा चुका था ऐसे विकास कार्य को धरातल पर लाने का कार्य किया है। मानपुर में गर्ल्स एवम बॉयज होस्टल, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल, एकलव्य, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैसे शिक्षा के क्षेत्र में इस विधानसभा में महत्वपूर्ण उल्लेखनीय कार्य हुए है। सीतागांव, वासड़ी में विद्युत सब स्टेशन सह कनिष्ठ अभियंता कार्यालय, गोटाटोला में कनिष्ठ अभियंता कार्यालय विद्युत सहित नवीन धान खरीदी केंद्र से किसान साथियों को अपना धान बेचने लंबी दूरी से राहत मिल रहा है। पदयात्रा के दौरान विधायक ने पुसवाड़ा में अतिआवश्यक नलकसा- महामाया से जोड़ने वाले लगभग 65 लाख के प्रशासकीय स्वीकृति के पुलिया का भूमिपूजन किया। जो बालोद और एमएमएसी जिला को जोड़ने का कार्य करेगी।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट...


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.