डोगरगांव जनपद पंचायत डोंगरगांव के सहायक विकास विस्तार अधिकारी होरी लाल साहू बने अतिमुख्य कार्यपालन अधिकारी
अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर हुए पदोन्नत,, नवीन पदस्थापना में डोंगरगांव में ही रहेंगे होरीलाल साहू
लंबे समय से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कोई पदोन्नति नही हुई थी,ऐसे में लंबे समय से अधिकारियों को प्रमोशन लिस्ट का इंतजार था
कल शाम को 115 अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट आने के बाद सभी के चेहरे पर खुशी की लहर है
कल शाम से ही होरी लाल साहू को बधाई देने जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और मित्रों का तांता लगा हुआ है
बता दे होरी लाल साहू अपने कर्त्तव्य निर्वाह के लिए जाने जाते हैं, हमेशा से इनका कार्य प्रशंसनीय रहा है।
डोंगरगांव में पदस्थापना के बाद से यहाँ की कार्यशैली में भी काफी बदलाव आया था
इनके अथक प्रयास से ही छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना रिपा का डोंगरगांव में संचालन बढ़िया तरीके से हो रहा है।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.