औंधी - नवीन तहसील औंधी के अंतर्गत स्थित मदर लैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल में मंगलवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया
जिसमें सभी छात्र छात्राएं बहुत ही उत्साहित होकर भाग लिया गया बच्चो के द्वारा बहुत ही आकर्षण रगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया था उस के पश्चात सभी बच्चो के द्वारा मॉडल बनाया गया था
जो बहुत ही आकर्षण का केन्द्र था बच्चो ने मॉडल के दुवार बहुत सी जानकारी बच्चो के द्वारा दी गई उस के बाद सिंगिंग का कार्यक्रम किया गया और शाम को सभी कार्यक्रम में भाग लिए गए
बच्चो के द्वारा सभी भारत एवं छत्तीसगढ़ के कल्चर वा हमारा भारत देश किस तरह आजाद हुआ वहा हमारे शाहिद वीर लोगो को कितनी परेशानी हुई और हमारा संविधान के निर्माता डाक्टर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के द्वारा किस तरह से सविधान का निर्माण किया गया था ये सब क्लास 4 एवं 5 के बच्चो के द्वारा प्रदर्शित किया गया था
इस कार्यक्रम के मुखिया अतिथि औंधी थाना प्रभारी देवेंद्र दरों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी वाई एस सुमन एवं महाविद्यालय के जनभागीदारी अधिकारी प्रकाश गवर्नर एवं सरपंच कैलाश बाई ठाकुर और मदर लैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल के अध्यक्ष संजीव रॉय अरुण मिश्रा जटाशंकर मिश्रा जे एल आर्य गुरुदाश बोरकर धनराज बंबोडे एवं मदर लैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसीपल किशोर धावले एवं रंजना धावले एवम सभी टीचर स्टॉफ उपस्थित रहें।
सी एन आई न्यूज मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट...
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.