विक्रम धुर्वे के नेतृत्व में चिखलाकसा में सुना गया मन की बात कार्यक्रम
बूथ क्रमांक 141(ग) चिखलाकसा में सुना गया मन की बात
CNI न्यूज़ बालोद जिला से ब्यूरो प्रमुख:- प्रदीप सहारे
दल्लीराजहरा/डौंडी
दिनांक 26 फरवरी दिन रविवार को चिखलाकसा में बूथ क्रमांक 141(ग) मणिकंचन केंद्र में मन की बात कार्यक्रम प्रभारी विक्रम धुर्वे (जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालोद व सांसद प्रतिनिधि) के नेतृत्व में लोगों ने सुना मन की बात। विक्रम धुर्वे ने कहा हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका लाभ देश के हर वर्ग के लोगो को हो रहा है। विक्रम धुर्वे ने कहा आज के मन की बात कार्यक्रम में मोदी जी ने ई संजीवनी के बारे में बताया।ई-संजीवनी भारत सरकार द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली पहली ऑनलाइन ओपीडी (आउट पेशेंट) परामर्श सेवा है।
इसके जरिए बिना घर से बाहर निकले मोबाइल-पीसी की मदद से देश के बेहतरीन डाक्टरों से स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं। अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग ई- संजीवनी टेलीकंसल्टेशन का लाभ ले चुके है।शीला सोनी,लछनी सोनी,रीना ताराम, रिमून,दुर्देशीन,सतरूपा, ममता,सुनिता,प्रमिला,लता, सुशीला,धनसीर, आशीष गुप्ता,महेश नेवरा,नंदू पटेल,देवेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.