रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर..... छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग का आयोजन स्व. सुरेंद्र कुमार जगत स्मृति में 3 से 5 फरवरी 2023 तक हरनमूड़ी पाली में किया गया जिसका खिताब दंतेवाड़ा डिवास टीम ने कवर्धा क्वीन्स को 20 अंको से हराकर जीता इस संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैयरमेन हेमंत यादव (कबड्डी प्रशिक्षक) ने बताया कि छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग 6 वा वर्ष का आयोजन हरनमूड़ी पाली में किया गया जिसका विजेता दंतेवाड़ा डिवास टीम बना प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल दंतेवाड़ा डिवास विरुद सारंगढ़ क्वीन्स के बीच खेला गया जिसमें 45- 30 के मुकाबले 15 अंको से कवर्धा क्वीन्स को हराकर फाइनल में पहुँचा दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच कवर्धा क्वीन्स विरुद दबंग राजनादगांव के बीच खेला गया जिसमें काफी रोमांचक मुकाबले में 30-29 के मुकाबले 1 अंको से जीतकर कवर्धा क्वीन्स फाइनल में पहुँचा प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कवर्धा क्वीन्स विरुद्ध दंतेवाड़ा डिवास के बीच खेला गया जिसमें 40 - 20 के मुकाबले 20 अंको से हराकर छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग का विजेता बना समापन समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश सोनकर (महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाली) ,रामदयाल उइके (पूर्व विधायक तानाखार पाली), श्रीमती मथुरा जगत सरपंच ग्राम पंचायत हरनमूड़ी के द्वारा विजेता टीम दंतेवाड़ा डिवास को 51000 रु व ट्रॉफी दिनेश सोनकर द्वारा द्वितीय पुरुस्कार कवर्धा क्वीन्स टीम को 31000 रु व ट्रॉफी पूर्व विधायक रामदयाल उइके द्वारा तृतीय पुरुष्कार 21000 रु व ट्रॉफी स्व. मनीराम जगत स्मृति में प्रदान किया गया व चतुर्थ पुरुष्कार दबंग राजनादगांव टीम को 15000 रु व ट्रॉफी स्व. बुंदकुंवर स्मृति में छत्रपाल यादव द्वारा दिया गया प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी दंतेवाड़ा डिवास की छाया चंद्रवंशी को 7000 रु से नवाजा गया बेस्ट राइट कार्नर दबंग राजनंदगांव की शशिकला को 3100 रु दिया गया बेस्ट लेफ्ट कॉर्नर दंतेवाड़ा डिवास की संगीता चंद्रवंशी को 3100 रु प्रदान किया गया बेस्ट राइट कवर संध्या चौहान को 3100 रु व बेस्ट लेफ्ट कवर प्रियंका को 3100 रु दिया गया प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवध राम चन्द्राकर, अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा उपाध्यक्ष सौरभ राय, जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव ,कार्यकारिणी अध्यक्ष व आयोजनकर्ता राजेंद्र जगत (प्राचार्य)एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल (क्रीड़ाधिकारी) एंव समस्त ग्रामवासियों हरनमूड़ी का विशेष सहयोग रहा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.