सी एन आई न्यूज सिवनी से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी लखनादौन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशगंज में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती।
"सदा सत्य बोलिए" यह कहना सरल है किन्तु जब इसे व्यवहार में लाना होता हैं तो सत्य बोले की सीख देने वाले उपदेशक अगल बगल में झांकने लगते हैं तात्पर्य यह है कि स्तिथि पर उपदेश कुशल बहुतेरे जैसी हो जाती है लेकिन संत रविदास जी ने दूसरो को सत्य बोलने का कहा तो स्वयं सत्य बोला भी यही नहीं उन्होंने सत्य को अपने जीवन में उतारा भी संत रविदास के लिए सत्य जीभ का उच्चारण नहीं आत्मा का आचरण था।
संत रैदास जी ने मां गंगा का आवाहन कर अपनी कठौती से जल छिड़का जल छिड़कते ही कठौती में एक वैसा ही कंगन प्रकट हो गया जिसे रविदास जी ने ब्राम्हण को दे दिया ब्राम्हण खुश होकर राजा को वह कंगन भेंट करने चला गया तभी से यह कहावत प्रचलित हुई कि "मन चंगा तो कठौती में गंगा" जिसका अर्थ है अगर व्यक्ति का मन शुद्ध है किसी काम को करने की उसकी नीयत अच्छी है तो उसका हर एक काम मां गंगा के समान पवित्र हैं ।
हिंदू पंचांग के अनुसार गुरू रविदास जी का जन्म माघ माह की पूर्णिमा तिथि को वर्ष 1398 में हुआ मान्यता है जिस दिन संत रविदास जी का जन्म हुआ उस दिन रविवार था इसी के चलते इनका नाम रविदास पड़ा
रविदास जी को गुरु रविदास, संत रविदास, भक्त रविदास, रैदास, रोहीदास और रूहीदास के नामो से जाना जाता हैं। वह एक समाज सुधारक ,मानववादी,धार्मिक मानव चिंतक और महान कवि थे । उनके 40 शब्द श्री गुरुग्रंथ साहिब में दर्ज हैं।
इस वर्ष भी संयोग से माघ पूर्णिमा दिन रविवार को संत श्री की जयंती पड़ी जिसे गणेशगंज के अंबेडकर वार्ड वासियों ने बडी धुमधाम से डीजे गाड़ी के साथ ग्राम भ्रमण हेतु कलस यात्रा निकाली जिसमें बड़े जोश के साथ जय जय भीम, संत रविदास जी की जय के जयघोष करते सभी नजर आए वही इस भव्य कार्यक्रम में अंबेडकर वार्ड निवासी सभी भाई बंधू माताएं बहनें बच्चे सभी बहुत ही उत्साहित नजर आए तथा कार्यक्रम को शांति अनुसासन के साथ संपन्न किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.