Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, February 8, 2023

" जुझारू के मैदान में उतरने से प्रदेश में हुआ आंगनबाड़ी बंद "


" जुझारू के मैदान में उतरने से प्रदेश में हुआ आंगनबाड़ी बंद "

पिथौरा / जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - सहायिका कल्याण संघ ने अपनी मांगों को लेकर 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का फैसला लिया है । संघ की प्रांत उपाध्यक्ष सुधा रात्रे , महासमुंद जिला अध्यक्ष सुलेखा शर्मा व पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष सुशीला ठाकुर ने बताया है कि प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 6  फरवरी को अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगी ।


 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महिला व बाल विकास मंत्री के प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया गया था कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - सहायिकाओं के हक में जल्द फैसला ले रही है लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक राज्य सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - सहायिकाओं के हक में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है । छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ को अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने के लिए सरकार ने विवस कर दिया है । शासन से लिखित में कोई आश्वासन नहीं मिलने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच का धरना-प्रदर्शन पटवारी कार्यालय के सामने 27 जनवरी से जारी है । पोषण आहार का वितरण नहीं हो पा रहा है । महिला बाल विकास द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है । इस अवसर पर पिथौरा ब्लाक सचिव ज्योति साहू , मांधाता सिंह ठाकुर आदि कार्यकर्ता - सहायिका उपस्थित थीं ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad