लवन:- शासकीय प्राथमिक शाला बगबुड़ा के शिक्षक राजेन्द्र कुमार निर्मलकर को उनके शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए योग भवन बलौदाबाजार मे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित किया एल। राजेन्द्र कुमार निर्मलकर द्वारा शाला मे विविध कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता,समर कैंप आयोजन, कोरोना काल मे लाउडस्पीकर एवं मोहल्ला कक्षा का संचालन, खेलकूद के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत ही सराहनीय कार्य किया।
इस उपलब्धि पर संकुल समन्वयक लक्ष्मी काँत पैकरा, संकुल प्रभारी रामू लहरे, सीमा कुर्रे, शिवकुमार वर्मा, मनोज वर्मा, सुनीता पटेल, कुँजराम पैकरा, विरेन्द्र चेलक,बोधराम साहू,बिहारी लाल मिरी, महेन्द्र घृतलहरे, नरेश वर्मा, सरोज पैकरा, किशोर साहू सहित संकुल के समस्त शिक्षकों ने बधाई दी।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से Central news India के लिए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.