कक्षा 11वी की मोनिका को जी बी सिंड्रोम का अटेक, ईलाज के लिए शोसल मिडिया से जुटाया डेढ़ लाख रुपए।
रायपुर। पैलीमेटा समीप ग्राम ठाकुरटोला (जमींदारी) के निवासी राजू नेताम की पुत्री कुमारी मोनिका नेताम कक्षा 11 वी की छात्रा है, जिसे जी बी सिंड्रोम का अटेक आया, इस बीमारी मे शरीर का विभिन्न अंग काम करना बंद कर देता है और इसका ईलाज बहुत महँगा और लंबे समय तक चलता है।
मोनिका के कमर से पांव तक का हिस्सा इस बीमारी की चपेट में आ गया। जिसका ईलाज रायपूर के एक निजी अस्पताल मे चल रहा है, ईलाज बहुत महँगा होने से आयुष्मान योजना के उपयोग के बाद अभी तक 5 लाख रुपए की लागत आ चुकी है, और पूरी तरह ठीक होने में 2 से 3 लाख रुपए लग सकता है। लेकिन परिवार गरीब होने के वजह से ईलाज का खर्च उठाने में सक्षम नही थे।
वानांचल विकास मंच के अध्यक्ष अनुज साहू ने शोसल मिडिया से डेढ़ लाख रुपए जुटाया
वानंचल विकास मंच एवं भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुज साहू ने मोनिका नेताम के ईलाज के लिए शोसल मिडिया में जनसहयोग के लिए आह्वान कर आज तक डेढ़ लाख रुपए जुटा लिए। जिसकी पहली किस्त के रूप मे 1 लाख रुपए परिवार वालों को नगद सौंपा गया। इस अवसर पर मोनिका नेताम के परिवार वालों के साथ साथ ठाकुरटोला के वरिष्ठ नागरिक गण लाला वैष्णव, देवराज कश्यप, पप्पू दाऊ, रामग़ुलाल रजक, जयप्रकाश मशखरे, रामपाल यादव, एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज के लिए हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.