विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के मध्य क्षेत्र सह संगठन मंत्री डाँ. आनंद राव ने लिया माँ महामाया का आशीर्वाद
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.....सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ की योजनानुसार प्रांतीय पूर्णकालिकों का त्रिदिवसीय बैठक सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति प्रांतीय कार्यालय कोनी बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। बैठक के पश्चात छत्तीसगढ़ की अधिष्ठात्री देवी मां महामाया के दर्शन के लिए विद्या भारती मध्यक्षेत्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ आनंद राव ने महामाया मंदिर पहुंच कर दर्शन पूजन कर माता रानी का लिया आशीर्वाद। सर्वे भवन्तु सुखीनः की मंंगलकामना के साथ सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ की ओर से माँ महामाया को चुनरी समर्पित कर विश्व मंगल की कामना की गई उनके साथ योगशिक्षा के अखिल भारतीय संयोजक श्री स्थानुमूर्ति जी, छत्तीसगढ़ प्रांत के संगठन मंत्री, डॉ देवनारायण साहू, सरस्वती साहित्य प्रचार समिति के सचिव रतनलाल चक्रधर, ग्राम भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष सहदेव राम साहू, बिलासपुर विभाग समन्वयक गेंदराम राजपूत,सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तवआचार्य श्याम सुंदर तिवारी,कन्हैया एवं श्अजय जी ने भी महामाया को शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.