छग बजट 2023 कर्मचारियों के नजर से.....छग सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक जिला बेमेतरा प्रवक्ता तारन दास मानिकपुरी से बातचीत
रायपुर। छग राज्य भूपेश बघेल सरकार कार्यकाल का अंतिम बजट 2023प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री जी ने इसे छग की जनता का भरोसे का बजट कहा,छग का स्वास्थ्य और शिक्षा का माडल अन्य राज्यों द्वारा अपनाने की बातें की साथ ही छग को सबसे अच्छा आर्थिक प्रबन्धन वाला राज्य बता रहे हैं।
जब हमारे न्यूज चैनल ने एक कर्मचारी संगठन सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला बेमेतरा प्रवक्ता तारन दास मानिकपुरी से बजट पर राय जानना चाहा तो उन्होंने कहा_*शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के सहायक शिक्षकों के वेतन में विसंगति,प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना के अभाव में पेंशन का ठिकाना नहीं, DA,HRA जैसी सामान्य मूलभूत वैतनिक राशि का समुचित अंश तक कर्मचारियों को प्राप्त नहीं हो रहा है। कई कर्मचारी संगठन इन मांगो को लेकर निरन्तर हड़ताल पर है,हमारा संगठन प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांगों को लेकर महीने भर से निरन्तर सड़क पर है,कल जिला स्तरीय क्रमिक धरना ,न्याय पदयात्रा जिला बेमेतरा में आयोजित था। इतनी अव्यवस्था के बाद भी उनको माडल बताना हास्यास्पद है।निश्चय ही हमारा कर्मचारी संगठन इस बजट से मायूस और आक्रोशित है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.