राजनांदगांव
थाना डोंगरगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घंटे के भीतर 02 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियो नें किसानो के खेतों मे लगे 09 नग मोटर पम्प किये थे चोरी
एक दिन पहले आरोपियों द्वारा किसानों के खेतों मे जाकर की गई थी रेकी
आरोपियो से घटन में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल, पना पेंचिस हथौड़ा एंव किसानों के मोटर पम्प किये बरामद
आरोपीगण :-
1. राज तेलासी पिता धर्मेन्द्र तेलासी, उम्र 20 साल, निवासी वार्ड नं0 11 डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव
2. निक्की मरकाम पिता बैसाखू मरकाम उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं0 11 डोंगरगांव जिला राजनांदगांव
राजनांदगांव । दिनांक 04.03.2023 को प्रार्थी संतराम निषाद निवासी सल्हईटोला थाना डोंगरगांव द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सिचाई हेतु ग्राम साल्हे, सलहई एंव पांगरी के हम किसान भाईयो द्वारा अपने अपने खेतों में लगाये अलग अलग जगह पर कुल 09 नग मोटर पंप को दिनांक 03.03.2023 के रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्री अभीषेक मीणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री लखन पटले एंव उपपुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा वर्मा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक भरत बरेठ के नेतृत्व मे प्रकरण के आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु मुखबीर मामुर कर पुलिस टीम रवाना हुआ। पुछताछ एवं घटना स्थान पर मिले साक्ष्य के आधार पर चोरी की घटनाओ को अंजाम दे सकने वाले संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम मे संदेहीयो की गतिविधिया एंव उनके घर से कुछ तोड़ फोड़ करने की आवाज सुनाई देने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा संदेहीयो के घर में घेराबंदी कर दबिस दिया गया। मौके में राज तेलासी पिता धर्मेन्द्र तेलासी उम्र 20 साल, निक्की मरकाम पिता बैसाखू मरकाम उम्र 20 साल दोनों निवासी वार्ड नं0 11 डोंगरगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव मिले जिनके द्वारा कुछ सामान को तोड़फोड़ कर छिपाकर रखा था। दोनो संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर हिकमतअमली से पुछताछ करने पर आरोपियो द्वारा दिनांक 02.03.2023 को अपने निजी वाहन क्र0 सी.जी.08 ए.व्ही. 3735 तथा क्र0 सी.जी.04 डी.जी. 9177 से ग्राम साल्हे, सलहई, पांगरी जाकर किसानों द्वारा अलग अलग जगह पर शिवनाथ नदी एंव चांदो केनाल मे सिचाई के लिए लगे पंप को देखकर आना बताया। दूसरे दिन दिनांक 03.03.2023 के रात्रि में दोनों आरोपियो द्वारा पना पेंचिस लेकर किसानों द्वारा लगाये गये 09 नग पंप को चोरी कर अपने मोटर सायकल से अपने घर लाना और चोरी किये गये 09 नग मोटर पंप मे लगे बाईडिंग ताम्बा को निकालने के लिए तोड़फोड़ कर बोरी मे भरकर छुपाना बताया गया। आरोपियो के कब्जे से चोरी गये 09 नग मोटर पंप टूटा फुटा हालात में तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल एंव पना पेंचिस व हाथौड़ा को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपियो का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से आरोपी राज तेलसी , निक्की मरकाम को दिनांक 05.03.2023 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाता है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भरत बरेठ, सउनि0 विजय साहू, ईश्वर यादव, आर0 चोवा लाल यादव, आर0 दीपक कुमार भोई, कौशल सुधाकर, धमेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है ।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.