मोहला 44वीं वाहिनी,भा.लि.सी.पुलिसबल का ग्राम कोन्डे में सिविक एक्शन प्रोग्राम।
(. मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट)
44वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 'अ' समवाय पानावर सीओबी द्वारा दिनांक 12.03.2003 को क्रमशः ग्राम कोडे में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामवासियों एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्टेट रेडियो सेट, सोलर लाईट व मेडिसिन वितरित किया गया।
दिनांक 12.03.2023 को 44वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सामरिक मुख्यालय, लाल- मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी (छ.ग.) की अ समवाय, पानामरस सी०ओ०बी० द्वारा श्री अनिल कुमार कमांडेन्ट के नेतृत्व में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दूरगामी आदिवासी गांव कोंडे में सिविक एक्शन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन 44वीं वाहिनी मा०वि०सी० पुलिस बल के कमांडेट श्री अनिल कुमार अकरा श्री राकेश कुमार उप सेनानी / जी. डी. डॉ. राघुवेन्द्रन जी. चिकित्सा अधिकारी श्री प्रवाह परिमल, उप सेनानी समवाय के अन्य पदाधिकारियों / कर्मियों की देख-रेख में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर असमवाय पानावरस सी.ओ.बी. के अन्तर्गत ग्राम कोंडे के ग्राम सरपंच श्रीमति अश्वन्तीन नेताम, ग्राम प्रधान श्री परदेशी राम स्कूल प्रधानाचार्य श्री मनी राम बढई एवं गांव के अन्य गणमान्य महानुभाव भी शामिल रहे।
सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत लगाये गये कैम्प के दौरान श्री अनिल कुमार अकरनिया, सेनानी 44वीं वाहिनी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ग्राम कोंडे के ग्रामवासियों, युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को रेडियो सैटस, स्टेशनरी आईटम सोलर लाईट फ्री मेडिसिन आदि वितरित किया गया।
सिविक एक्सन प्रोग्राम के अलावा ग्राम कोंडे में डॉ० राघुवेन्द्रन जी. चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में मुख्त
चिकित्सा शिविर लगाकर गांव के अलावा आस-पास के गांव के स्थानीय निवासियों का ईलाज किया गया एवं मुक्तदवाइयां वितरित की गई।
इस अवसर पर श्री अनिल कुमार अकरणिया सेनानी द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, अपने आस-पास के एरिया को साफ रखने के सम्बन्ध में जानकारी भी दी गई, उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया और ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के रहते आप सभी ग्रामीणों को सुरक्षा साथ-साथ हर सम्भव सहायता दी जायेगी एवं किसी भी प्रकार की परेशानी एवं असुविधा नहीं होने दी जायेगी। इसके अतिरिक्त भा.ति.सी. पुलिस बल शिक्षा प्रतिनिधि के द्वारा कैम्प आयोजन के दौरान समस्त ग्रामवासियों / युवाओं को रोजगार के अवसर, शिक्षा, स्वच्छता तथा नागरिकों के कर्तव्य आदि के प्रति जागरूक करवाने हेतु व्याख्यान भी दिया गया।
सामरिक मुख्यालय 44वीं वाहिनी की 'अ' सी०ओ०बी० द्वारा लगाये गये कैम्प के दौरान वितरित किये गये सामान तथा तथा मुफ्त चिकित्सा शिविर में स्थानीय निवासियों का ईलाज तथा दवाईयों के वितरण करने पर गांव के ग्रामवासी 44वीं वाहिनी से अत्यधिक प्रभावित हुऐ तथा उनके द्वारा 44वीं वाहिनी / बल की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
उप सेनानी (ऑप्स) सामरिक मुख्यालय मोहला 44वीं वाहिनी, भा.लि.सी. पुलिस बल।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.