सी एन आई न्यूज़ से संवाददाता- संजू महाजन
राजनांदगांव जिला निर्माण के 50वें वर्षगांठ के अवसर पर रानी सूर्यमुखी देवी की स्मृति में कलेक्टोरेट के मुख्य प्रवेश द्वार में शक्ति द्वार निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन
राजगामी संपदा न्यास द्वारा 6 लाख 40 हजार रूपए की राशि की गई स्वीकृत
राजनांदगांव 28 मार्च 2023। राजनांदगांव जिला निर्माण के 50वें वर्षगांठ के अवसर पर रानी सूर्यमुखी देवी की स्मृति में कलेक्टोरेट के मुख्य प्रवेश द्वार में शक्ति द्वार निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, राजगामी संपदा न्यास के सदस्य श्री रमेश खंडेलवाल, श्री गोवर्धन देशमुख, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय एवं एसडीएम श्री अरूण वर्मा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय में शक्ति द्वार निर्माण के लिए विधि-विधान पूर्वक भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है कि राजगामी संपदा न्यास द्वारा 6 लाख 40 हजार रूपए की राशि शक्ति द्वार के लिए स्वीकृत की गई हैं। राजनांदगांव जिले की यादों को अविस्मरणीय बनाए रखने के लिए शक्ति द्वार का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा शक्ति द्वार का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एस घोष, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.