-भाजपाइयों ने घेरा नपं कार्यालय (गंडई)
संवाददाता :- संजू महाजन
लोकेशन :- केसीजी (छ,ग,)
जिला भाजपा के निर्देश पर गंडई में मंगलवार 28 मार्च को PM आवास योजना की अंतिम किश्त एवं अनुज्ञा को लेकर नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया गया। जिसमें भरी संख्या में नगर के विभिन्न वार्डो के हितग्राही एवं भाजपाई उपस्थित रहे।
01 वीवो :- गंडई मंडल भाजपा के नेतृत्व में भाजपाइयों एवं पीड़ित हितग्राहियों ने गंगई मंदिर परिसर में 11 बजे एकत्रित हुए। उसके बाद मुख्य चौक से नारे लगाते हुए नगर पंचायत गंडई कार्यालय पहुंच कर घेराव करने पहुंचे, जहां पर पुलिस की तैनाती पहले से की गई थी। निकाय के मुख्य गेट में पुलिस और नेताओ के बीच काफी घक्का- मुक्की व झुमाझटकी हुई। इस प्रकार पहला और दूसरा गेट को भाजपाइयों ने जैसे तैसे पार किया लेकिन तीसरी गेट में पुलिस ने निकाय के चैनल गेट को ही लगा दिया जहां से नेताओ को अंदर घुसने का मौका ही नही मिला। आक्रोशित भाजपाइयों ने भूपेश बघेल और नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगर में आवास सहित चार बिंदुओं पर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
02 वीवो :- इस दौरान भाजपाइयों ने सीएमओ को नगर के वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना का अनुज्ञा नहीं बनते जाने के विषय में शिकार किया जिस पर सीएमओ कुलदीप खाने अपने 1 घंटे में भवन अनुज्ञा वितरण करने की बात कही। जैसे पश्चात तत्काल प्रभाव में अनुज्ञा वितरण किया गया।
01 बाइट :- घम्मन साहू( बीजेपी जिलाध्यक्ष जिला के सी जी)
02 बाइट :- कुलदीप झा( सीएमओ नगर पंचायत गंडई)
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.