राजनांदगांव।
विकासखंड छुरिया के ग्राम पाण्डे टोला में भोलापुर परिक्षेत्र स्तरीय मां कर्मा जयंती के आयोजन हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र से बड़ी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारियों व सामाजिक जन शामिल हुए। विधायक प्रतिनिधि चंदु साहू यहां मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए यहां सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए दो लाख रुपये की घोषणा भी की। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू भी मौजूद रहे।
आयोजन को संबोधित करते हुए चंदू साहू ने कहा कि - समाज को संगठित करने में समाज के प्रमुखों ने बहुत मेहनत की है। हम इसे बनाकर रखना है। मां कर्मा ने समाजहित में अनेक कार्य किये जिसका हमें अनुसरण करना चाहिए। उनके द्वारा किये गए कार्यो से समाज को नई दिशा मिली है। जिसका साक्षात्कार हमें आयोजित कार्यक्रमों में मिलता है।
समाज को आगे ले जाने के लिए सबको एक दूसरे को हाथ से हाथ पकड़कर चलना होगा ताकि समाज के सभी वर्ग विकास से वंचित न हो। समाज घर का ही एक स्वरूप है जिसमे घर जैसा माहौल बनाने का प्रयास होना चाहिए। समाज मे व्याप्त कुरीतियों को अब संशोधन करने का समय है, जिसकी शुरुआत हमारे समाज प्रमुखों ने कर दी ही जो कि प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों को हमे ग्राम से लेकर प्रदेश स्तर पर करना चाहिए जिससे मां कर्मा द्वारा किये गए कार्यो को हम जन जन तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि – समाज को यहां सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता है। इसके लिए मैं दो लाख रुपए सहयोग के रुप में देना चाहता हूं। चंदू साहू की इस घोषणा पर सामाजिक जनों ने तालियों से उनका अभिवादन किया।
कार्यक्रम में महामंत्री नीलमणी साहू, तहसील अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, संरक्षक जोधिलाल साहू, हेतराम साहू, मदन साहू, पुरुषोत्तम साहू, तुलदास साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष नलेंद्र साहू, शिशुपाल साहू, दीनदयाल साहू,तहसील उपाध्यक्ष भेष बाई साहू, श्यामसुंदर साहू, मयाराम साहू, चुरामन साहू, पूरण नेताम, छन्नूलाल साहू, फत्तू साहू, दुकालू साहू, पंचराम साहू, संयोजक युवा प्रकोष्ठ कुमार साहू, प्रदेश संगठन सचिव ललित कुमार साहू, सोहन साहू, मुनीम साहू, श्यामलाल साहू, महादेव साहू, बलेश्वर साहू के साथ साथ अन्य सामाजिकजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.