Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, March 23, 2023

डोंगरगाँव स्थित ग्राम कविराज टोलागाँव माँ जोति ग्राम संगठन , सालीक झिटिया में ज्ञानसागर ग्राम संगठन द् ए वाम नादिया में गगन ग्राम संगठन द्वारा

 


एक दिवसीय अधिवेशन व आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ माहतारी एवं माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर की गई तत्पश्चात् राज्यगान गाया गया। इस अवसर पर नन्हीं बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । आम सभा की मुख्यातिथि श्रीमती विभा साहू महासचिव छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस थी। अध्यक्षता सरपंच रेशम साहू एवं रोशन बन्जारेने की। 

विशेष अतिथि मोहन साहू, चुम्मन साहू, डोंगरसिंग साहू  थे। ग्राम संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का सम्मान तिलक व शॉल श्रीफल भेंट कर किया गया। मुख्यातिथि सहमति विभा साहू ने इस अवसर पर पदाधिकारियों एवं बिहान के समस्त सम बयान के समस्त समूह के वाहनों को वार्षिक अधिवेशन है वहाँ सभा की बधाई देते हुए कहा कि राज्य के बिहान योजना की शुरुआत लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई है 


लेकिन ग्रामीण स्तर पर महिला समूह का यह अधिवेशन व  आम सभा पहली बार हो रहा है जिसमें बिहान की समस्त महिला समूह की बहनें एक जगह एकत्रित होकर कार्यक्रम का आनंद उठा रही है । श्रीमती साहू ने आगे कहा छत्तीसगढ़ में बिहान का यह स्वरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की देन है। जो महिलाओं को सशक्त बनाने राज्य आजीविका मिशन के तहत समूहों को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से मज़बूत व सुदृढ़ बनाना चाहते हैं जिससे कि वे अपना और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह से कर सके । तथा ख़ुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें ।
 श्रीमती साहू ने आगे कहा बीते वर्षों में जब हमें घर बनाने, विवाह करने या स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए पैसों की ज़रूरत होती थी तब साहूकारों से अधिक ब्याज पर, खेत का पर्चा रखने या घर की बहनों के गहने रखने पर ऋण उपलब्ध होता था । वहीं आज राज्य सरकार बिहान के माध्यम से राज्य आजीविका मिशन के तहत समूह की बहनों को कम ब्याज दर पर लोन प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।ग्रामीण इलाक़े की महिलाएँ स्वयं का रोजगार कर अगरबत्ती, दोना पत्तल, आटा चक्की, गौठान में खाद बनाना जैसे अनेक कार्य कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है। छत्तीसगढ़ की राज्य आजीवका मिशन भारत की राष्ट्रीय आजीविका मिशन को भी पीछे छोड़ चुकी है ।

सरपंच रेशम साहू ने नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा आप सभी माता का स्वरूप हैं यह दिन आपका है आपके  ग्राम संगठन के पदाधिकारी वर्ष भर का लेनदेन आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। संगठन की शक्ति से कोई भी अनभिज्ञ नहीं इसके माध्यम से बड़े से बड़ा काम आसानी से किया जा सकता है।जय मॉं महिमा, जय माँ सरस्वती, गुरूघासीदास स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों आरबीके उषा साहू, एफ़एल सीआरपी  खेमीन साहू,  अध्यक्ष उमा सिन्हा, पोमिन साहू , वीवो सहायिका व सचिव, ज्योति टांडिया , रानी पारधी,कोषाध्यक्ष अनुराधा लहरे, कमलेश्वरी साहू, वीओ सहायिका एवं सक्रिय महिला  किरण मानिकपुरी , पशु सखी शीतल मानिकपुरी,  कृषि मित्र ललती निषाद , का शॉल श्रीफल व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन हिमांचल साहू ने किया। इस अवसर पर डिसेन साहू , प्रभुदेवा साहू लोकेश निषाद नोहर मंथीर निषाद अमर, राजेंद्र साहू समस्त ग्रामवासी व महिला समूह उपस्थित थे।

सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad