एक दिवसीय अधिवेशन व आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ माहतारी एवं माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर की गई तत्पश्चात् राज्यगान गाया गया। इस अवसर पर नन्हीं बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । आम सभा की मुख्यातिथि श्रीमती विभा साहू महासचिव छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस थी। अध्यक्षता सरपंच रेशम साहू एवं रोशन बन्जारेने की।
विशेष अतिथि मोहन साहू, चुम्मन साहू, डोंगरसिंग साहू थे। ग्राम संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का सम्मान तिलक व शॉल श्रीफल भेंट कर किया गया। मुख्यातिथि सहमति विभा साहू ने इस अवसर पर पदाधिकारियों एवं बिहान के समस्त सम बयान के समस्त समूह के वाहनों को वार्षिक अधिवेशन है वहाँ सभा की बधाई देते हुए कहा कि राज्य के बिहान योजना की शुरुआत लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई है
सरपंच रेशम साहू ने नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा आप सभी माता का स्वरूप हैं यह दिन आपका है आपके ग्राम संगठन के पदाधिकारी वर्ष भर का लेनदेन आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। संगठन की शक्ति से कोई भी अनभिज्ञ नहीं इसके माध्यम से बड़े से बड़ा काम आसानी से किया जा सकता है।जय मॉं महिमा, जय माँ सरस्वती, गुरूघासीदास स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों आरबीके उषा साहू, एफ़एल सीआरपी खेमीन साहू, अध्यक्ष उमा सिन्हा, पोमिन साहू , वीवो सहायिका व सचिव, ज्योति टांडिया , रानी पारधी,कोषाध्यक्ष अनुराधा लहरे, कमलेश्वरी साहू, वीओ सहायिका एवं सक्रिय महिला किरण मानिकपुरी , पशु सखी शीतल मानिकपुरी, कृषि मित्र ललती निषाद , का शॉल श्रीफल व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन हिमांचल साहू ने किया। इस अवसर पर डिसेन साहू , प्रभुदेवा साहू लोकेश निषाद नोहर मंथीर निषाद अमर, राजेंद्र साहू समस्त ग्रामवासी व महिला समूह उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.